20 वर्ष में 65 हजार हत्या,25 हजार बलात्कार, तेजस्वी के प्रहास से सहमा NDA20 वर्ष में 65 हजार हत्या,25 हजार बलात्कार, तेजस्वी के प्रहास से सहमा NDA

विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को सुपौल में सुनने के लिए जबरदस्त भीड़ उमड़ी। खासबात यह है कि भारी वर्षा के बाद सभा में उपस्थित भीड़ टस से मस नहीं हुई। मौका था कुशवाहा स्वाभिमान सम्मेलन का, जिसे संबोधित करने के लिए तेजस्वी यादव पहुंचे थे। कुशवाहा सम्मेलन में इस प्रकार भीड़ उमड़ने को राज्य की बदलती सियासी हवा और समीकरण का एक संकेत माना जा रहा है।

खुद तेजस्वी यादव ने सुपौल की सभा में कुशवाहा समाज के लोगों के उत्साह की सराहना की है। उन्होंने कहा कि सुपौल के सिमराही में कुशवाहा स्वाभिमान रैली में भारी बारिश के बीच अपनों के अडिग जोश, जनभावना, अथाह प्रेम, अटूट समर्थन और अखंड मिश्वास ने मेरी प्रेरणा, आत्मविश्वास, हैसले में अत्यधिक इजाफा किया है।

तेजस्वी ने कहा कि टेंट के बाहर जो युवा खड़े थे, उन्होंने कुर्सी को छाता बना लिया। लेकिन भारी बारिश के बावजूद अपनी जगह से हिले तक नहीं। आपके निस्वार्थ प्रेम, सहयोग, समर्थन और विश्वास और आशीर्वाद जो मिला, उससे मैं पुलकित हूं। ईश्वर से प्रार्थना है कि हमें इतनी शक्ति प्रदान करे कि आपकी आकांक्षाओं को पूरा कर सकूं।

इधर सुपौल में कुशवाहा समाज के इस प्रकार राजद के साथ जुड़ने से एऩडीए में हड़कंप है। वे यह भी नहीं कह पा रहे हैं कि कुशवाहा सम्मेलन विफल रहा या कुशवाहा समाज ने राजद को नकार दिया। लोगों का कहना है कि अगर कुशवाहा समाज का इसी प्रकार समर्थन मिला, तो एनडीए के लिए फिर से सत्ता में आना असंभव हो जाएगा।

 

By Editor