क्या केजरीवाल भी जेल जाएंगे, गोवा पुलिस के बाद CBI का समन

क्या केजरीवाल भी जेल जाएंगे, गोवा पुलिस के बाद CBI का समन

अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने समन भेजा। 16 अप्रैल को हाजिर होने को कहा है। इससे पहले गोवा पुलिस ने भी उन्हें हाजिर होने को कहा है। राजद ने किया विरोध।

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को सीबीआई ने उसी मामले में समन भेजा है, जिस मामले में दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जेल में है। सीबीआी केजरीवाल से 16 अप्रैल को पूछताछ करेगी। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने थोड़ी देर पहले संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की साजिश रची गई है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल की गिरफ्तारी के बावजूद उनकी आवाज दबने वाली नहीं है। पाप का अंत होकर रहेगा। इससे पहले गोवा पुलिस ने उन्हें सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के एक मामले में हाजिर होने को कहा है। उन्हें 27 अप्रैल को हाजिर होना है।

अरविंद केजरीवाल को सीबीआई समन का कई दलों ने विरोध किया है। राजद सांसद मनोज झा ने कहा-साहेब की मर्ज़ी से अब CBI ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी को बुलाया है। खुदरा खुदरा मत करो शहंशाह जी…सारे विपक्ष के नेताओं और प्रतिरोध के हर स्वर को गैस चैंबर में डाल कर खत्म कर दीजिए। लेकिन सनद रहे आपके परम मित्र ‘अडानी’ फिर भी नहीं बचेंगे। पूरा देश उठ खड़ा होगा सर।

सीबीआई समन से थोड़ी देर पहले डॉ. आंबेडकर जयंती के एक कार्यक्रम में अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की मोदी सरकार पर जम कर हमला बोला। उन्होंने कहा कहा कि जिन लोगों ने मनीष सिसोदिया को जेल भेजा, वो देश के दुश्मन हैं। वो नहीं चाहते हैं कि देश तरक्की करे।

याद रहे हाल के दिनों में मुख्यमंत्री केजरीवाल केंद्र सरकार और खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ खुल कर हमला बोलते रहे हैं। उन्होंने दिल्ली विधानसभा में अडानी मामले में भी सीधे प्रधानमंत्री पर आरोप लगाए थे। वे विपक्षी एकता के साथ भी दिखे हैं। खासकर अडामी मामले की जेपीसी से जांच मामले में केजरीवाल की पार्टी आप कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के साथ रही है। दो दिन पहले उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की और 2024 में विपक्षी एकता पर सहमति जताई।

अतीक के बेटे के एनकाउंटर के बाद छिड़ी बहस, उठे दो बड़े सवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*