लालू प्रसाद ने जेल के अंदर से एक बड़ी घोषणा की है. उन्होंने अपने संगठन के लोगों, अपने चाहने वालों और तमाम लोगों को संबोधित कर जो कहा है उसे आप भी जानिये.
गौरतलब है कि बीते शनिवार को रांची में सीबीआई की विशेष अदालत के जज शिवपाल सिंह ने चारा घोटाला के एक मामले में दोषी करार दिया. इसके बाद उन्हें तुरत रांची की बिरसा मुंडा जेल पहुंचा दिया गया. कल रविवार को लालू से किसी को मिलने नहीं दिया गया. इसके खिलाफ पार्टी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने आवाज उठाई.
लेकिन आज लालू प्रसाद ने फेसबुक पर एक छोटा सा वकतव्य जारी किया है. उन्होंने कहा कि ” प्रिय साथियों, कारागार प्रवास के दौरान मेरे फ़ेसबुक पेज का संचालन मेरा कार्यालय और परिवार के सदस्य करेंगे। समय-समय पर मुलाक़ातियों के मार्फ़त कार्यालय को संदेश पहुँचेगा जो आपके पास सोशल मीडिया या अन्य विधा से पहुँच जाएगा। संगठित रहिए, सचेत रहिए”.
लालू के सार्वजनिक जीवन से दूर हो जाने के बाद लालू के विचारों को आम लोगों तक पहुंचने का अब एक ही रास्ता है कि वह अपनी बात, मुलाकातियों को बतायें. और फिर मुलाकाती उनकी बातों को लोगों तक पहुंचायें. वैसे जेल मैन्युल के तहत लालू प्रसाद या किसी भी बंदी के लिए अपनी बात पब्लिक डोमेन में कहने में कई तरह की रुकावटें हो सकती हैं. ऐसे में लालू प्रसाद ने यह घोषणा पहले ही कर दी है कि उनके फेसबुक पेज पर अब उनके परिवार के सदस्यों या कार्यालय द्वारा अपडेट किया जाता रहेगा.