राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद बेटी मीसा भारती के प्रचार में फुलवारीशरीफ स्थित खानकाह पहुंचे, तो भाजपा नेता परेशान हो गए हैं। बिहार भाजपा के तमाम नेताओं सहित उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी निशाने पर आ गए। उधर तेजस्वी यादव आज बिक्रम पहुंचे। उनके साथ मुकेश सहनी के अलावा वैशाली से राजद प्रत्याशी मुन्ना शुक्ला भी थे।
लालू प्रसाद ने फुलवारीशरीफ स्थिति खानकाह के पीर से मुलाकात की। फुलवारीशरीफ के स्थानीय लोगों से भी मिले। खानकाह में लालू प्रसाद ने टोपी पहन रखी थी। टोपी पहनने से भाजपा नेता परेशान हो गए और कहा कि लालू प्रसाद तुष्टीकरण की राजनीति कर रहे हैं। यहां सवाल यह कै कि प्रधानमंत्री मोदी जब पंजाब जाते हैं या गुरुद्वारे में जाते हैं, तो सिख पगड़ी पहन लेते हैं, तब तो कोई आपत्ति नहीं करता। तब कहा जाता है कि पगड़ी पहनना दूसरे की संस्कृति का सम्मान करना है, लेकिन फुलवारीशरीफ खानकाह में जाते हुए टोपी पहनने पर यह तुष्टीकरण कैसे हो जाता है। इसे खानकाह की संस्कृति का सम्मान करना क्यों नहीं कहा जाता। यह परंपरा रही है कि किसी भी धार्मिक स्थल पर जाते हुए सिर ढक लिया जाता है। कहीं पगड़ी पहनी जाती है, कहीं टोपी।
पटना में आज 42 डिग्री की भयानक गर्मी थी। इसके बावजूद लालू प्रसाद प्रचार में निकले। उन्होंने फुलवारीशरीफ में पत्रकारों से बात करते हुए सीधा प्रधानमंत्री मोदी पर हमला किया। कहा कि चार जून को मोदी की विदाई का दिन तय है। उस दिन इंडिया गठबंधन की सरकार आ रही है। मोदी सरकार ने जनता का कोई काम नहीं किया। सिर्फ झूठ बोल कर जनता को ठगा है। अब मोदी सरकार के दिन पूरे हो गए हैं।
उधर तेजस्वी यादव बिक्रम पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी हाल में बिक्रम पहुंचे थे। आज उसी बिक्रम में तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री मोदी को चुनौती दी कि है हिम्मत तो महंगाई, बेरोजगारी पर बात करें। है हिम्मत तो अपने दस साल के काम का हिसाब दें।