बिहार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह सांसद नित्यानंद राय द्वारा दिए गए उस बयान पर विवाद गहराता जा रहा है, जिसमें एक सभा के दौरान उन्होंने प्रधनमंत्री नरेंद्र पर उंगली उठाने वाले शख्स के हाथ काट लेने की बात कही थी. उनके इस बयान पर विपक्ष ने जबरदस्त हमला बोला है. इसी क्रम में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पूछा कि नित्यानंद राय किस स्वाभिमान की बात कर रहे हैं.
नौकरशाही डेस्क
उन्होंने कहा कि नित्यानंद राय हताशा में हैं। तभी तो ऐसी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्हें भी पता है कि देशभर में कमल मुरक्षा रहा है. राजनीति में गंदे लोग घुस आये हैं। गौरतलब है कि सोमवार को नित्यानंद राय ने पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर हमले करने वाले विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा था कि अगर कोई आपके स्वाभिमान पर उंगली उठाये, तो उसका हाथ काट दें. हालांकि बाद में उन्होंने कहा था कि उनके बयान का गलत अर्थ निकाला गया. जबकि उन्होंने बयान में कहे गए शब्द मुहावरे के तौर पर इस्तेमाल किया था.