राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि गौतम अडानी को तुरत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। वे पत्रकारों के सवाल का जवाब दे रहे थे। पत्रकारों ने कल राहुल गांधी के प्रेस वार्ता की चर्चा की, जिसमें अमेरिका में गौतम अडानी पर फ्रॉड, घूस देने के गंभीर आरोप में गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।

पूर्व मुख्यमंत्री और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि बिल्कुल, भारतीय बिजनेसमैन गौतम अडानी को तुरत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। पत्रकारों ने उनसे झारखंड में चुनाव पर भी सवाल किया, तो लालू प्रसाद ने कहा कि उन्हें झारखंड में कोई चिंता की बात नहीं नजर आती। देश के लिए सबसे जरूरी है कि गौतम अडानी को गिरफ्तार किया जाए।

देश के अन्य प्रांतों के भी नेताओं ने गौतम अडानी की गिरफ्तारी की मांग की है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने भी राहुल गांधी का समर्थन किया और कहा कि अडानी की सबसे पहले गिरफ्तारी हो और पूछताछ की जाए।

——————-

अमेरिका में अडानी पर बड़ा आरोप, राहुल गरजे, कहा तुरत गिरफ्तार करो

——————

भाजपा द्वारा अडानी को बचाए जाने की भी कई लोगों ने निंदा की है। लोगों ने कहा कि पूरी भाजपा इस तरह बचाव में उतर गई है, जैसे वह अडानी की प्रवक्ता हो। कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व में यूपीए सरकार के दौरान दूसरे देश के अखबारों में खबरें छपने पर सीबीआई जांच हो चुकी है, यहां तो अमेरिकी अदालत ने सारे सबुत दे दिए हैं। लोगों ने अब तक अडानी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं किए जाने की आलोचना की है। कांग्रेस की सुप्रीया श्रीनेत ने एक वीडियो जारी करके अडानी के मामले की क्रोनोलॉजी समझाई है। दिल्ली में आप के संजय सिंह ने भी प्रधानमंत्री मोदी तथा अडानी के संबोधों पर हमला बोला है। माना जा रहा है कि संसद के शीतकालीन सत्र में यह मुद्दा जोर-शोर से उठेगा और तब देखना होगा कि भाजपा किस प्रकार अडानी का बचाव कर पाती है।

बिहार के सांसद ने पेश की मिसाल, रेलवे से गिफ्ट में मिले सोने के सिक्के लौटा दिए

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464