राजद के राज्य कार्यालय में समाजवादी नेता एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की 101वीं जयन्ती समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद जी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थिति हुए। इस जयंती समारोह की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अशोक कुमार सिंह ने की।

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद जी सहित उपस्थित सभी नेताओं ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। लालू प्रसाद ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के विचारों के अनुरूप हासिये के समूहों के उत्थान के लिए काम करने का आह्वान किया और उनके प्रति भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।

इन्होंने आगे कहा कि हम लोग जननायक कर्पूरी ठाकुर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को गाँव-गाँव और सभी घरों तक पहुंचाएंगे। इन्होंने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर जी ने जीवनपर्यंत गरीबों, किसानों, मजदूरों, बेरोजगारों एवं वंचित समाज के बड़ी समूहों के लिए संघर्षरत रहें। अपने मुख्यमंत्रीत्व काल में पिछड़ों, अतिपिछड़ों के विशेष अवसर के सिद्धांत को संविधान के आधार पर कानून बनाकर मजबूती प्रदान की

लालू प्रसाद जी ने आगे कहा कि जब तक समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति को हक और अधिकार नहीं मिल जाता है, तब तक राष्ट्रीय जनता दल के नेता और कार्यकर्ता चैन से नहीं बैठेंगे। शोषितों, वंचितों, पिछड़ों, अति पिछड़ों, महिलाओं और अल्पसंख्यको के साथ हर वर्गों के हक और अधिकार के प्रति हमें सजग रहना होगा और आने वाले समय में बिहार में परिवर्तन की लड़ाई में श्री तेजस्वी प्रसाद यादव के हाथों को मजबूती प्रदान करने के लिए इन वर्गों के बीच जाना होगा और उनको बताना होगा की राष्ट्रीय जनता दल ही सही मायने में कर्पूरी जी के विचारों का वाहक है।

————-

बिहार में एके-47 चलानेवालों को सुरक्षा दी जा रही है, ये कौन-सा राज है? : राजद

————

माल्यार्पण करने वालों में लोकसभा सांसद मीसा भारती, रामचन्द्र पूर्वे, विजय कृष्ण सहित सैंकड़ों की संख्या में उपस्थित नेताओं ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित की।

मांझी के बाद RLM नेता ने दिखाया तेवर, कहा 20 साल उपेंद्र कुशवाहा को मिले मौका

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464