नागरिकता विधेयक पर नीतीश के समर्थन पर लालू ने कड़क बयान जारी कर कहा है कि आदतन विश्वासघाती नीतीश के सेक्युलरिज्म का चोला भी बेनकाब हो गया है.
लालू के ट्विटर हैंडल से कहा गया है कि नीतीश ने समाजवादी चरित्र तो पहले ही खो दिया था, अब उसका नकली धर्मनिरपेक्षता का चोला भी उतर गया.’
काबिले जिक्र है कि जदयू ने इस बिल का समर्थन संसद में किया था. इस बिल के पास हो जाने के बाद देश भर में आंदोलन जारी है.
विश्वासघाती है नीतीश
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) अध्यक्ष लालू प्रसाद (Lalu Yadav) ने मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर जमकर निशाना साधा. लालू यादव के ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में लिखा गया, ‘आदतन विश्वासघाती नीतीश के पेट की आंत में छुपे दांत गिनने के बाद भी केवल सांप्रदायिक सांपों से देश के बहुरंगी सामाजिक ताने-बाने और संविधान को बचाने के लिए ही जहर पीकर उसे मुख्यमंत्री बनाया था.’
[tabs type=”horizontal”][tabs_head][tab_title][/tab_title][/tabs_head][tab]
नीतीश ने समाजवादी चरित्र तो पहले ही खो दिया था अब उसका नक़ली धर्मनिरपेक्षता का चोला भी उतर गया।
आदतन विश्वासघाती नीतीश के पेट की आँत में छुपे दाँत गिनने के बाद भी केवल सांप्रदायिक साँपों से देश के बहुरंगी सामाजिक ताने-बाने और संविधान को बचाने के लिए ही ज़हर पीकर उसे CM बनाया था।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 17, 2019
[/tab][/tabs]
नीतीश कर पार्टी जेडीयू ने लोकसभा और राज्यसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक का समर्थन किया था.
हालांकि अब जदयू की तरफ से कहा जा रहा है कि वह राज्य में एनआरसी लागू नहीं करेगा. उधर जदयू के इस व्याहार से राज्य भर में भारी विरोध हो रहा है. कई जगह प्रदर्शन हो रहे हैं. पटना में तो पिछले दिनों हिंसक प्रदर्शन भी हुआ.