Laluने कहाआदतन विश्वासीघाती नीतीश के धर्मनिरपेक्षता को चोला हुआ बेनकाब

नागरिकता विधेयक पर नीतीश के समर्थन पर लालू ने कड़क बयान जारी कर कहा है कि आदतन विश्वासघाती नीतीश के सेक्युलरिज्म का चोला भी बेनकाब हो गया है.

लालू के ट्विटर हैंडल से कहा गया है कि नीतीश ने समाजवादी चरित्र तो पहले ही खो दिया था, अब उसका नकली धर्मनिरपेक्षता का चोला भी उतर गया.’

काबिले जिक्र है कि जदयू ने इस बिल का समर्थन संसद में किया था. इस बिल के पास हो जाने के बाद देश भर में आंदोलन जारी है.

विश्वासघाती है नीतीश

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) अध्यक्ष लालू प्रसाद (Lalu Yadav) ने मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर जमकर निशाना साधा. लालू यादव के ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में लिखा गया, ‘आदतन विश्वासघाती नीतीश के पेट की आंत में छुपे दांत गिनने के बाद भी केवल सांप्रदायिक सांपों से देश के बहुरंगी सामाजिक ताने-बाने और संविधान को बचाने के लिए ही जहर पीकर उसे मुख्यमंत्री बनाया था.’

[tabs type=”horizontal”][tabs_head][tab_title][/tab_title][/tabs_head][tab]

[/tab][/tabs]

 

नीतीश कर पार्टी जेडीयू ने लोकसभा और राज्यसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक का समर्थन किया था.

हालांकि अब जदयू की तरफ से कहा जा रहा है कि वह राज्य में एनआरसी लागू नहीं करेगा. उधर जदयू के इस व्याहार से राज्य भर में भारी विरोध हो रहा है. कई जगह प्रदर्शन हो रहे हैं. पटना में तो पिछले दिनों हिंसक प्रदर्शन भी हुआ.

 

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464