बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद के मुखिया लालू प्रसाद के बीच बीते 28 नवंबर से शुरू हुआ ट्विटर वार थमता नजर आ रहा है. क्योंकि हर दिन की तरह आज एक बार फिर नीतीश कुमार के ट्विटर अकाउंट से लालू प्रसाद और उनके परिवार को लेकर तंज कसा गया. मगर अभी लालू प्रसाद की ओर से कोई काउंटर नहीं हुआ है. इससे लगता है कि दोनों के बीच सर्द मौसम में गरमाहट लाने वाली लड़ाई पर विराम लग चुका है.
नौकरशाही डेस्क
दरअसल, आज सुबह ही नीतीश कुमार ने ट्विट किया – ‘बाल-बच्चों और परिजनों से गाली दिलवाना, सामाजिक सद्भावना और साझी विरासत का उत्कृष्ट उदाहरण’. जिस पर हर रोज की तरह लोगों को इंतजार था लालू प्रसाद के जवाब का. मगर उन्होंने खबर लिखे जाने तक आज कोई जवाब नहीं दिया. बता दें कि कल भी नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद पर तंज कसते हुए लिखा था कि घोटालों को उजागर करना और घोटालेबाजों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करना ही घोटाला है. इस पर लालू प्रसाद ने महंगाई की बात करते हुए लिखा था कि ना ग़रीब चंदा देता है, ना TRP! तो महँगाई पर बात कौन करेगा ? और जो करेगा वह जातिवादी और भ्रष्टाचारी कहलाएगा.