राजद छोड़ने के रघुवंश प्रसाद सिंह की चिट्ठी के बाद लालू प्रसाद ने उन्हें एक चिट्ठी लिखी और पूरे अधिकार से कहा है कि आप कहीं नहीं जा सकते, समझ लीजिए.
दर असल राजद से नाराज चल रहे रघुवंश प्रसाद सिंह की हाथ से लिखी मीडिया में आयी है जिसमें उन्होंने लिखा है कि मुझे क्षमा करें. अब और नहीं.
रघुवंश ने लिखा है कि 32 सालों से आपके पीछे खड़ा हूं. लेकिन अब और नहीं.
रघुवंश की बिगड़ी हालत, ICU में भर्ती,अनेक नेता दिल्ली रवाना
इसके बाद लालू प्रसाद ने उन्ही जवाबी चिट्ठी लिखी है और उनके साथ अपने रिश्ते की याद दिलाते हुए कहा है कि आप राजनीतिक व सामाजिक ही नहीं मेरे पारिवारिक मामलों में भी विचार विमर्श के साथ रहे हैं. उन्होंने लिखा है कि आप कहीं नहीं जायेंगे. पहले आप स्वस्थ हो लें फिर हम लोग फिर हम लोग बैठ कर बात कर लेंगे.
लालूजी 32 वर्षो तक आपके पीछे खड़ा रहा, मुझे क्षमा करें लेकिन अब नहीं:रघुवंश
लालू की चिट्ठी कुछ इस प्रकार है.
प्रिय रघुवंश बाबू,
आपके द्वारा कथित तौर पर लिखी एक चिट्ठी मीडिया में चलाई जा रही है। मुझे तो विश्वास ही नहीं होता। अभी मेरे, मेरे परिवार और मेरे साथ मिलकर सिंचित राजद परिवार आपको शीघ्र स्वस्थ होकर अपने बीच देखना चाहता है। चार दशकों में हमने हर राजनीतिक, सामाजिक और यहां तक कि पारिवारिक मामलों में मिल बैठकर ही विचार किया है। आप जल्द स्वस्थ हो, फिर बैठकर बात करेंगे। आप कहीं नहीं जा रहे है। समझ लीजिए।
आपका
लालू प्रसाद
रघुवंश की नाराज़गी के कारण रुकी है राजद में रामा सिंह की एंट्री