नेक मोहम्मद
पूर्वी चंपारण जिला के छौड़ादानो अंचल के लोग सर्वे के लिए जरूरी कागजात के लिए भटक रहे हैं। इस अंचल के भुस्वामी सर्वे में काम आनेवाले कागजात के लिए अंचल कार्यालय में सुबह से लेकर शाम तक रहते हैं फिर भी खाली हाथ अपने घर लौटने को मजबूर हैं। उन्हें बता दिया जाता है कि यहां कागज नहीं मिलेगा, मोतिहारी ऑफिस में जाइए। वहां भी जरूरी कागजात जैसे खतियान, रजिस्ट्री वाला दस्तावेज नहीं मिल रहा।
सर्वे से पहले सभी लोग अपने कागजात को दुरुस्त करने में लगे हैं। काफी पैसा खर्च करने के बावजूद भी कागजात मुहैया नहीं हो रहा है। कर्मचारी बताते हैं कि खतियान फट गया है, रजिस्टर फट गया है हम लोग कहां से लाकर दें। एक तरफ जमीन सर्वे के लिए अपने कागजात को पाना चाहते हैं और दूसरी तरफ लूट मची हुई है।
—————
PK की भारी बेइज्जती, प्रत्याशी ने चुनाव लड़ने से मना किया
बालीरामा के जयलाल गिरी, जियालाल महतो, राजेश महतो, छौड़ादानो के राजकिशोर साह, कुदरकट के अली हैदर मोतिउर रहमान, पिपरा से आस मोहम्मद, विंध्यवासिनी के रुस्तम अंसारी, छौड़ादोनों के बैजनाथ प्रसाद तथा अन्य लोगों ने बताया कि कागजात के लिए अंचल का चक्कर लगाकर थक गए। उन्हें चिंता सता रही है कि कहीं कागजात नहीं मिले, तो हमारी जमीन छिन न जाए।
झारखंड में राजद के छह प्रत्याशियों में तीन यादव