शराब माफिया पर टूटा पुलिसिया कहर, आदापुर से दो गिरफ्तार
नेक मोहम्मद की रिपोर्ट
भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र मे शराब कारोबारी के खिलाफ कार्रवाई मे पुलिस को बहुत बड़ी सफलता मिली । आदापुर थाना क्षेत्र के कई गांवों मे शराब तस्करों की गिरफ्तारी हुई है.
तस्करों के खिलाफ बहुत बड़ी सफलता मिली है।
278 बोतल नेपाली कस्तूरी शराब के साथ गुलरिया निवासी मंजित कुमार को तथा 5 लिटर शराब के साथ बारवा निवासी हरनल पासवान एवं सुबोध साह को आदापुर थाना पुलिस ने छापामारी कर शराब के साथ गिरफ्तार किया है ।
सख्ती से शराब बन्दी कानून लगने के बावजूद भी शराब बन्दी कानून को धता बता कर बेरोक टोक नेपाल से शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ पिछले अनेक दिनों से कार्रवाई जारी है. लेकिन इसके बावजूद शराब की तस्करी जोरो पर है । इससे शराब तस्करों का मनोबल बढ़ता जा रहा था. लेकिन अब उनके खिलाफ पुलिस ने अभियान छेड़ रखा है.
शराब तस्कर नेपाल से सीमाइ क्षेत्र भारत लाकर अधिक मूल्य पर बेचते हैं ।शराब कारोबारी थाना पुलिस को भी चकमा देने मे कामयाब रहते हैं ।
इस बीच गिरफ्तार शराब तस्करों को आदापुर थाना पुलिस के द्वारा न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है ।इस की जानकारी आदापुर थाना अध्यक्ष संदीप कुमार ने दी है.