ब्रेकिंग: टूट गया NDA, नीतीश के खिलाफ लड़ेगी LJP

LJP के अध्यक्ष चिराग पासवान ने औपचारिक रूप से फैसला ले लिया है कि वह अकेले चुनाव लड़ेंगे और नीतीश कुमार की जदयू के प्रत्याशियों के खिलाफ उम्मीदवार खड़ा करेंगे.

इधर लोकजनशक्ति के सूत्र ने नौकरशाही डॉट कॉम बताया है कि भाजपा के खिलाफ हम उम्मीदवार नहीं उतारेंगे लेकिन जदयू के खिलाफ हमारे उम्मीदवार कुछ सीटों पर मैदान में डटेंगे.

अभ लोकजनशक्ति पार्टी को भाजपा के रुख का इंतजार है कि वह कितने उम्मीदवार के साथ मैदान में आती है.

इस संबंध में और अपड़ेट का इंतजार किया जा रहा है.

माना जा रहा है कि यह एलजेपी और भाजपा का गुप्त एजेंडा था कि नीतीश कुमार को कमजोर किया जाये. उसी के तहत भाजपा और एलजेपी साथ तो रहेंगे लेकिन एलजेपी नीतीश की पार्टी के खिलाफ अपने प्रत्याशी खड़ा करेगी.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464