बिहार में फिर बढ़ा लॉकडाउन, जानिये क्या रहेगा बंद
कोरोना के बरकरार खतरे के मद्देनजर बिहार सरकार ने लॉकडाउ का 6 सितम्बर तक के लिए बढ़ा दिया है.
बिहार सरकार के गृह विभाग ने लॉकडाउन की अवधि को 6 सितम्बर तक बढ़ाने संबंधी आदेश को जारी करते हुए कहा है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा राज्य को दिये गये अधिकार के तहत लाकडाउन की अवधि को जस का तस जारी रखा जायेगा.
गौरतलब है कि बिहार में लाकडाउन में ढील देते हुए राज्य सरकार ने स्कूलों, कालेजों, शिक्षण संस्थानों, सिनेमा घरों, जिम आदि को पूर्णरूप से बंद करने का आदेश जारी किया था. यह लाकडाउन पिछले बार 30 जुलाई को लागू किया गया था और इसकी अवधि 16 अगस्त तक थी. लेकिन नये आदेश के तहत लाकडाउन की अवधि बढ़ा कर 6 सितम्बर 2020 कर दी गयी है.
रजक का RJD में शामिल होना JDU का सर चकराने वाला क्यों ?
यह आदेश गृह विभागके अपर मुख्य सचिव के दस्तखत से जारी किया गया है.
याद रहे कि बिहार में कोरोना संक्रमण की स्थिति में किसी तरह की कमी नहीं आयी है. और राज्य में संक्रमितों की संख्या एक लाख के करीब पहुंच गयी है. राज्य में हजारों नये मरीज प्रतिदिन पाये जा रहे हैं.