मधुबनी के बेनीपट्टी में एक मस्जिद के इमाम को पुलिस ने बुरी तरह पीटा है। उनकी दाढ़ी और बाल खींचे गए। लात-घूंसों के बाद लाठियों से पीटा गया। लाठी के दाग उनके शरीर पर दिखाई दे रहे हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती होना। घटना के बाद इलाके में रोष है। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने पीड़ित इमाम से मुलाकात की है।
घटना 29 जनवरी की है। उस वक्त मधुबनी जिले के बेनीपट्टी प्रखंड के कटैया गांव निवासी मस्जिद के इमाम मो. फिरोज अपनी ससुराल से आ रहे थे, तभी वाहन चेकिंग कर रही पुलिस ने उन्हें रोका। पुलिस ने बिना किसी बात के पीटना शुरू कर दिया। पुलिस ने कहा कि तुम चोर हो। मो. फिरोज ने अपना परिचय भी दिया कि वे मस्जिद में 20 वर्षों से इमाम हैं। मदरसे में शिक्षक के रूप में भी कार्य करते हैं।
मो. फिरोज का वीडियो वायरल है, जिसमें वे बता रहे हैं कि पुलिस ने उन्हें किस बर्बर तरह से पीटा गया। पुलिस ने पहले सड़क पर पीटा, फिर थाने में ले जाकर बंद कर दिया। थोड़ी देर बाद थाने में बुरी तरह पीटा। पीटते-पीटते जब पुलिस वाले थक गए, तब चौकीदार से पिटवाया। मेरे शरीर पर लाठी तोड़ दिया। पीटने वालों में डीएसपी प्रशिक्षु भी शामिल थे। छोड़ने के लिए 25 हजार रुपए लिए। मैं डीएमसीएच दरभंगा में भर्ती हुआ। उनकी दाढ़ी खींची गई, बाल पकड़ कर पीटा गया।
घटना से इलाके में रोष है। घटना की जानकारी सारे प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। स्थानीय राजद नेता राजेश यादव ने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को घटना की जानकारी दी। तेजस्वी यादव पीड़ित इमाम से मुलाकात की है।