Madhubani Jailमधुबनी जेल में छापेमारी से बरामद चीजें

मधुबनी जेल में डीएम ने की छापामारी करके दर्जनों मोबाइल,चार्जर,गांजा,खैनी सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया है.डीएम और एसपी मधुबनी ने संयुक्त रूप से की छापेमारी के बाद कहा की इस बारे में जेल महानिरीक्षक को अवगत कराया गया है।

मधुबनी जेल में छापेमारी से बरामद चीजें

 

दीपक कुमार

शनिवार को हुई इस कार्रवाई में जिस तरह से मोबाइल और नशे से जुड़ी चीजें बरामद हुई हैं उससे साफ है कि जेल में बंद कैदी मोबाइल से अपने रिस्तेदारों या अन्य लोगों से नियमित सम्पर्क में रहते थे. इस गंभीर मामले में डीएम ने बताया है कि इसकी तत्काल सूचना जेल आईजी को पटना मुख्यालय में भेज दी गयी है.

गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से डीएम को सूचना मिल रही थी कि जेल के कैदी मोबाइल का धड़ल्ले से इस्तेमाल करते हैं. इस सूचना के बाद छापेमारी की गयी.

इस मामले में जेल के अधिकारियों से भी पूछताछ की जा रही है. माना जा रहा है कि दोषी अधिकारियों औऱ कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई जल्द ही की जायेगी.

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464