सांकेतिक फोटो

चुनाव कार्य में तैनात महिला पुलिकर्मी के साथ जबर्दस्ती करने वाले BMP जवान पर गिरी गाज

सांकेतिक फोटो

मधुबनी में चुनाव के दौरान महिला पुलिस कर्मी से दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है. यह शर्मनाक हरकत किसी और ने नहीं बल्कि चुनाव ड्यूटी पर तैनात एक बीएमपी जवान ने की. इस घटना के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

 

मधुबनी। दीपक कुमार

 

इस मामले में यह बात निकल कर सामने आ रही है आरोपित बीएमपी सात के जवान राजेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. पीड़ित महिला सिपाही के आवेदन पर महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जानकारी के अनुसार, जाले विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 135, 136 व 137 के लिए एक महिला सिपाही, तीन पुरुष सिपाही व एक हवलदार को भेजा गया था.

[box type=”shadow” ]चुनाव के शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी इन पुलिसकर्मियों पर थी. बताया जाता है रविवार की देर रात महिला सिपाही एक कमरे में सो रही थी. इसी बीच मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के बेलाही गांव निवासी बिंदेश्वर प्रसाद का सिपाही पुत्र राजेंद्र कुमार ने महिला सिपाही के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. [/box]

 

 यह भी पढ़ें-    मुजफ्फरपुर में एक और संस्थानिक बलात्कार की आहट

 

चुनाव के शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी इन पुलिसकर्मियों पर थी. बताया जाता है रविवार की देर रात महिला सिपाही एक कमरे में सो रही थी. इसी बीच मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के बेलाही गांव निवासी बिंदेश्वर प्रसाद का सिपाही पुत्र राजेंद्र कुमार ने महिला सिपाही के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया.

महिला सिपाही के शोर मचाने पर अन्य सुरक्षाकर्मी दौड़े तथा उसे बचाया. सूचना मिलने पर एसएससी बाबू राम ने जांच का आदेश दिया.

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464