मजिस्ट्रेट ने कहा किसानों का सिर फोड़ देना, वीडियो वायरल

मजिस्ट्रेट ने कहा किसानों का सिर फोड़ देना, वीडियो वायरल

हरियाणा के सीएम का कार्यक्रम था। पुलिस ने किसानों पर भयानक लाठीचार्ज किया। सैकड़ों घायल। लाठीचार्ज से पहले मजिस्ट्रेट ने पुलिसवालों से कहा-सिर फोड़ देना।

आज हरियाणा के करनाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का कार्यक्रम था। किसान तीन कृषि कानूनों को रद्द करने के लिए आंदोलन चला रहे हैं। कार्यक्रम से पहले भारी संख्या में पुलिस बल जमा थी। यहां नियुक्त मजिस्ट्रेट का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे कह रहे हैं कि ऊपर से ऑर्डर है। किसान आएं, तो उनका सिर फोड़ देना। मजिस्ट्रेट का काम होता है कानून-व्यवस्था को बनाए रखना, यहां खुद वही किसानों का सिर फोड़ देने का ऑर्डर दे रहे हैं। उसके बाद जो होना था, वही हुा।

किसान आंदोलन से जुड़े ट्विटर हैंडल टिकरी अपडेट ने वीडियो जारी किया, जिसमें मजिस्ट्रेट पुलिस जवानों से खुल कर कह रहे हैं कि ऊपर से ऑर्डर है। किसानों का सिर फोड़ देना। कुछ नहीं होगा। टिकरी अपडेट ने कई वीडियो जारी किए हैं, जिसमें साफ दिख रहा है कि किसान शांतिपूर्ण खड़े हैं, पर पुलिस उन्हें बेरहमी से पीट रही है।

एनडीटीवी के सौरभ शुक्ला ने ट्वीट किया- ये तस्वीरें करनाल की हैं, यहां आज हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर की रैली थी, किसानों ने कहा कि सरकार हमारी सुन रही तो हम रैली नहीं होने देंगे, प्रशासन ने कहा जो प्रदर्शन करे उनके सिर फ़ोड़ देना .. पुलिस ने आदेश का पालन किया और जमकर किसानों पर लाठियां भांजीं और किसानों के सिर फ़ाड़ दिए।

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा- आज हरियाणा के करनाल में हुए लाठीचार्ज के विरोध में हरियाणा के साथियों से निवेदन है शाम 5:00 बजे तक सभी रास्ते जाम रहेंगे। सरकार का टारगेट 5 सितंबर मुजफ्फरनगर में आयोजित किसान महापंचायत है यह चाहते हैं हरियाणा के लोग महापंचायत में ना जा पाए इन विषयों पर आप सभी ध्यान दें।

आजादी महोत्सव : नेहरू को हटा अंग्रेज से पेंशन लेनेवाले का फोटो

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद ने कहा-कोई हृदयहीन सरकार ही निहत्थे अन्नदाताओं पर इस तरह क्रूरतापूर्वक हमला कर सकती है। भारत के लोगों, इसे भूलना मत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*