महागठबंधन की सीटों का हो गया औपचारिक ऐलान, शरद की पार्टी का राजद में होगा विलय
महागठबंधन ने प्रेस कांफ्रेंस करके लोकसभा चुनाव की सीट शेयरिंग की घोषणा की. पटना के एक होटल में तेजस्वी आये और महागठबंधन की तरफ से तमाम जानकारियां दी. इस दौरान महागठबंधन के बाकी दलों के नेता राबड़ी देवी के आवास पर मौजूद थे जबकि राजद के रामचंद्र पूर्वे, मोज झा, कांग्रेस के मदन मोहन झा ने प्रेस कांफ्रेंस की.
इस दौरान बिहार में महागठबंधन के बीच सीट शेयरिंग की घोषणा कर दी गई है. इसके तहत आरजेडी 20, कांग्रेस 9, रालोसपा 5, हम 3, वीआईपी 3, राजद के कोटे से भाकपा माले एक सीट पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं. साथ ही शरद यादव और उनके पसंद के एक उम्मीदवार राजद के सिम्बल पर चुनाव लड़ेंगे.
[tabs type=”vertical”][tabs_head][tab_title]प्रथम फेज के उम्मीदवार[/tab_title][/tabs_head][tab]गया से जीतन राम मांझी नवादा से राजद की विभा देवी जमुई से रालोसपा के भूदेव चौधरी औरंगाबाद से हम के उपेंद्र प्रसाद [/tab][/tabs]
चूंकि प्रथम फेज के चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है इसलिए तेजस्वी ने प्रथम फेज के प्रत्याशियों के नामों की भी घोषणा की. इसके तहत. इसके तहत पहले फेज की गया और औरंगाबाद की सीट हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के खाते में गई है. गया से जीतन राम मांझी, नवादा से राजद की विभा देवी, जमुई से रालोसपा के भूदेव चौधरी औरंगाबाद से हम के उपेंद्र प्रसाद उम्मीदवार होंगे.
समझौते की खास शर्त
मनोज झा ने बताया कि राज्यसभा की सीट खाली होने पर बिहार से कांग्रेस के एक उम्मीदवार को राज्यसभा भेजा जायेगा. पहली सीट खाली होने पर ही राजद व अन्य सहयोगी दल मिल कर कांग्रेस के एक उम्मीदवार को राज्यसभा भेजेंगे.
यह भी पढ़ें- कांग्रेस को साधने का RJD ने पूरा किया मिशन सन ऑफ मल्लाह,अब मुकेश सहनी का भविष्य जान लीजिए
वहीं नवादा से विधानसभा सीट पर हम के धीरेंद्र कुमार सिंह उर्फ मुन्ना और डेहरी से राजद के मोहम्मद फिरोज उम्मीदवार होंगे. इन दोनों सीटों पर उप चुनाव हो रहा है.
[tabs type=”horizontal”][tabs_head][tab_title][/tab_title][/tabs_head][tab][/tab][/tabs]
नवादा से राजबल्लभ की पतनी लड़ेंगी
मालूम हो कि नवादा लोकसभा से राजबल्लभ यादव की पत्नी हैं विभा देवी. राजबल्लभ यादव राजद के विधायक थे जिनकी रेपकांड की घटना के बाद विधान सभा की सदस्यता समाप्त हो गयी थी.
गौरतलब है कि इससे पहले महागठबंधन के घटक दलों के प्रमुख नेता पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पहुंचे. जहां से वे एक साथ होटल मौर्य पहुंचे. इनमें हम प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, VIP प्रमुख मुकेश सहनी शामिल थे.