Mahboob Ali kaisarमजबूर लोजपा को नहीं मिल रहा कैसर से मजबूत प्रत्याशी

मजबूर लोजपा को नहीं मिल रहा कैसर से मजबूत प्रत्याशी

एनडीए ने 40 में से 39 सीटों के प्रत्याशी की सूची तो जारी कर दी लेकिन खगड़िया सीट पर महबूब कैसेर से मजबूत प्रत्याशी खोजने में लोजपा को दांतो तले चने चबाना पड़ रहा है. सूत्रों का मानना है कि मजबूर लोजपा को आखिर में अपने सीटिंग सांसद महबूब अली कैसर को ही उम्मीदवार बनाना पड़ सकता है.

 

इस बीच चर्चा थी कि लोजपा राजद से चुनाव लड़ चुकी कृष्णा यादव को उम्मीदवार बनाना चाहा था लेकिन कृष्णा ने सीपीआई से खगड़िया सीट पर चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया है.

यह भी पढ़ें- NDA की Seat Sharing तेय- 17,17,6 का हुआ बंटवारा, LJP के महबूब कैसर की सीट छीनने से बच गयी

उधर महबूब अली कैसर ने लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान और संसदीय बोर्ड के नेता चिराग पासवान से मुलाकात की है. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा है कि वह लोजपा से खगड़िया से चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं. वह पार्टी के किसी भी फैसले का सम्मान करेंगे.

हालांकि उनकी पासवान से मुलाकात के बाद अब  संकेत है कि खगड़िया से महबूब अली कैसर ही चुनाव लड़ेंगे.

उधर महबूब कैसर ने कहा है कि वह जमुई में चिराग पासवान के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगे. महबूब के इस बयान का यही संकेत है कि उनकी नजदीकियां फिर से लोजपा आला कमान से बढ़ी हैं.

महबूब कैसर को उम्मीद

गौरतलब है कि पिछले कई महीनों से यह संकेत मिल रहे थे कि लोजपा महबूब अली कैसर का टिकट काट कर किसी और को देने वाली है.

नौकरशाही डॉट कॉम को पता चला है कि आरएसएस के सम्पर्क में रहे खगड़िया के एक चिकित्सक भी वहां से चुनाव लड़ने की तैयारी में थे. लोजपा इस मामले में उहापोह की स्थिति में थी जिसके कारण शनिवार को बिहार भाजपा प्रभारी भुपेंद्र यादव ने एनडीए की सीटों की घोषणा की तो उसमें खगड़िया से लोजपा प्रत्याशी का नाम नहीं था. उन्होंने तब कहा था कि जल्द ही लोजपा अपने प्रत्याशी का नाम फाइनल करके घोषणा कर देगी.

ज्ञात हो कि महबूब अली कैसर ने 2014 में लोजपा के टिकट पर चुनाव लड़ कर राजद प्रत्याशी कृष्णा यादव को हराया था. लेकिन पिछले कुछ महीनों से लोजपा उनको दोबारा चुनाव लड़वाने का आश्वासन नहीं दे रही थी. जब शनिवार को

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464