तेजस्वी यादव द्वारा घोषित माई-बहिन मान योजना का प्रचार राजद कार्यकर्ताओं ने शुरू कर दिया है। पटना सहित विभिन्न जिलों के मुहल्लों, वार्ड तथा गांवों में कार्यकर्ता झंडा-बैनर लेकर योजना का प्रचार करने उतर चुके हैं। महिलाओं के रिस्पांस से कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है।
राजधानी पटना में सोमवार को बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने राजद आपके द्वार अभियान शुरू किया, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता भी शामिल थे। राजद कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पटना महानगर राजद द्वारा आज पटना के वार्ड संख्या 48 में सैदपुर नहर रोड में सदस्यता अभियान का एक दिवसीय बैठक आयोजित किया गया।
बैठक का उद्घाटन राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रोफेसर सुबोध कुमार मेहता ने किया। बैठक में पटना महानगर के सभी साथियों द्वारा सुझाव दिया गया कि पटना के सभी टोला मोहल्ला में जाकर घूम-घूम कर सदस्यता अभियान को चलाकर और मजबूत किया जाए। बैठक में दयाली सिंह यादव एवं संतोष कुमार ने राजद के क्रियाशील सदस्य के रूप में एवं योगेंद्र प्रसाद, राणा प्रताप, अवध किशोर पांडे, रवि कुमार, राज कुमार प्रसाद, रासबिहारी प्रसाद, ओम प्रकाश, पूजा देवी, गिरिजा देवी, मंजू देवी, उमेश कुमार, दामोदर प्रसाद, अंकित कुमार, शिव शंकर प्रसाद आदि समेत सैकड़ो नेता ने राजद के प्राथमिक सदस्यता के रूप में सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर राजद नेताओं ने खासकर महिलाओं को माई बहिन मान योजना तथा 200 यूनिट बिजली फ्री देने की तेजस्वी यादव की घोषणा से अवगत कराया।
इधर तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं नहीं हम। हर कार्यकर्ता का संकल्प 2025 में बिहार में बदलाव लाएँगे जनता के लिए जनता की सरकार लाएँगे कल भागलपुर में आयोजित “कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम” में पार्टी के कर्ता-धर्ता साथी कार्यकर्ताओं से रूबरू हुआ। मैं नहीं हम!