बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने राजद के नेतृत्व में गठबंधन सरकार बनने पर माई-बहिन मान योजना शुरू करने की घोषणा की है, जिसके तहत हर महिला को हर महीने 2500 रुप दिए जाएंगे। इस घोषणा का असर अब गांव-गांव दिखने लगा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी महिला संवाद यात्रा पर निकलने वाले थे, लेकिन लगता है उनकी यात्रा स्थगित हो गई है। इधर उनके गृह जिले नालंदा में राजद ने एक जनवरी से योजना का प्रचार गांव-गांव करने का निर्णय लिया है।
ऐसा पहली बार देखा जा रहा है कि राजद के राज्य नेतृत्व के निर्देश के बिना ही जिलों के नेताओं ने खुद से पहल कर दी है और योजना का प्रचार कर रहे हैं। जनवरी में प्रायः सभी जिलों में योजना का संगठित प्रचार शुरू होगा। माई-बहिन योजना ने राजद कार्यकर्ताओं को उत्साह से भर दिया है।
नालंदा के वरिष्ठ राजद नेता अनिल कुमार अकेला ने नौकरशाही डॉट कॉम को बताया कि बिहारशरीफ में एक जनवरी से माई बहिन मान योजना का प्रचार हर मुहल्ले में शुरू होगा। अन्य प्रखंडों में भी गांव-गांव प्रचार की तैयारी है।
—————
जनसुराज में भगदड़, पूर्व सांसद मोनाजिर हसन ने कहा नहीं रहेंगे कोर कमेटी में
इधर तेजस्वी यादव भी लगातार इस बात को कह रहे हैं कि उनकी सरकार बनी, तो हर महिला को ढाई हजार रुपए हर महीना देंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में पैसे की कमी नहीं है। सवाल इच्छाशक्ति का है। जब उन्होंने दस लाख नौकरी देने की बात कही, तो मुख्यमंत्री ने उनका मजाक उड़ाया था। हमने करके दिखाया। मुख्यमंत्री को राज्य की महिलाओं की चिंता नहीं है। उन्हें सिर्फ अपी छवि सुधारने की चिंता है, इसीलिए राज्य का धन प्रचार में लुटा रहे हैं। रोज लाखों रुपए के विज्ञापन दिए जा रहे हैं।
One Nation One Election बिल पेश होते ही मिसफायर, विपक्ष का भारी विरोध