आज माननीय उप मुख्यमंत्री -सह – कृषि मंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा द्वारा मखाना बोर्ड के गठन की दिशा में हो रही प्रगति की समीक्षा की गई। इस बैठक में सचिव कृषि श्री संजय कुमार अग्रवाल, सचिव लघु जल संसाधन श्री संदीप कुमार पुडकलकट्टी, निदेशक उद्यान श्री अभिषेक कुमार, बिहार कृषि विश्वविद्यालय के वरीय वैज्ञानिक, एपीडा के प्रतिनिधि ने भाग लिया।
माननीय मंत्री ने कहा कि मखाना बोर्ड के गठन की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने के लिए कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार से वार्ता की जाए। मखाना बोर्ड के उपाध्यक्ष पद पर बिहार राज्य के प्रतिनिधि को नामित करने हेतु आवश्यक कारवाई की जाय। मखाना बोर्ड के बजट का 50 प्रतिशत हिस्सा मखाना उत्पादन से सम्बन्धित घटकों के लिए उपयोग किया जाय।
उन्होंने कहा कि मखाना बोर्ड के गठन से हमारे अन्नदाता किसानों , उद्यमियों और छोटे व्यवसायियों को प्रोत्साहन मिलेगा। बोर्ड के गठन से मखाना की खेती को गैर परंपरागत क्षेत्रों में तो बढ़ावा मिलेगा ही साथ मखाना उद्यम का पूरा इकोसिस्टम विकसित करने में मदद मिलेगी।
श्री सिन्हा ने निर्देश दिया कि मखाना आधारित फसल चक्र को प्रोत्साहित किया जाए ताकि मखाना उत्पादक किसानों की आय में बढ़ोतरी हो सके। इस बाबत किसानों को उभरते कृषि तकनीकों और मार्केटिंग पद्धति के प्रशिक्षण की व्यवस्था भी विकसित होनी चाहिए । किसानों की आय सुरक्षा के लिए मखाना को न्यूनतम समर्थन मूल्य बास्केट में शामिल करने पर भी विचार किया जाना चाहिए ।