बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 2026 चुनाव के लिए आज बिगुल फूंक दिया। उन्होंने सीधे भाजपा को चुनौती दी कहा कि उसकी सारी तिकड़म को धूम में मिला देंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने दिल्ली और महाराष्ट्र का चुनाव फर्जी वोटरों के सहारे जीता है। स्थानीय मतदाताओं के नाम काट कर हरियाणा के मतदाताओं के नाम जोड़े गए। बंगाल में भी वही कोशिश की जा रही है।
उन्होंने चुनाव आयोग को भी आड़े हाथों लिया। याद दिलाया कि वे 26 दिनों तक धरना दे चुकी है। अगर जरूरत पड़ी तो वे चुनाव आयोग के खिलाफ भी प्रोटेस्ट करने से नहीं रुकेंगी। भाजपा पर बरसते हुए कहा कि इस बार फिर खेला होगा। ये दिल्ली और महाराष्ट्र नहीं है, बंगाल है और यहां की जनता भाजपा को धूल में मिला देगी।
उधर ममता बनर्जी के भतीजे सांसद अभिषेक बनर्जी ने भी आज बड़ा बयान दिया। कई दिनों से ऐसी खबरें प्रसारित हो रही थीं कि उनमें तथा ममता बनर्जी में खटपट है। अभिषेक अपना रास्ता अलग कर सकते हैं। इस पर अभिषेक ने कहा कि मेरा सिर धड़ से अलग कर दो, तो भी मैं कहूंगा ममता बनर्जी जिंदाबाद। इसके बाद यह माना जा रहा है कि अभिषेक बनर्जी दबाव के बावजूद टीएमसी तथा दीदी के साथ ही रहेंगे।
ममता ने जिस प्रकार सीधे चुनाव आयोग पर निशाना साधा और कह दिया कि वे उसके खिलाफ भी सड़क पर उतर सकती हैं, इसके बाद उनका यह बयान सोशल मीडिया में वायरल हो गया है।
याद रहे पिछली बार प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह तथा पूरी भाजपा ने पूरी ताकत लगा दी थी, लेकिन ममता बनर्जी को जीत से नहीं रोक पाए। वे भाजपा के खिलाफ मजबूती से खड़ी हैं। इसी के साथ बंगाल की राजनीति गरमा गई है।