मान के अलग होने पर किसने कहा पहला विकेट गिरा

सुप्रीम कोर्ट ने किसानों से वार्ता के लिए जिन चार सदस्यों की कमेटी बनाई, उसके एक सदस्य के अलग होते ही विपक्ष के तीखे तेवर।

कुमार अनिल

सुप्रीम कोर्ट ने देश के विभिन्न प्रांतों में चल रहे किसान आंदोलन के नेताओं से वार्ता के लिए जिन चार सदस्यों की कमेटी बनाई, उसके एक सदस्य भूपिंदर सिंह मान ने इससे खुद को अलग कर लिया है। 48 घंटे के भीतर उन्होंने कमेटी से खुद को क्यों अलग किया, यह चर्चा का विषय बना हुआ है। साथ ही अब आगे क्या होगा, इस पर भी सबकी नजर है। यह खबर देशभर में आग की तरह फैल गई। कुछ ही देर में राहुल गांधी भी मीडिया के सामने आए और आक्रामक लहजे में कहा- मेरे शब्द याद रखिए, सरकार को तीनों कानून वापस लेने को बाध्य होना पड़ेगा।

भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष भूपिंदर सिंह मान ने आज एक लंबा प्रेस बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने खुद को कमेटी में मनोनित किए जाने पर सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद दिया और कहा कि वे पंजाब और किसानों के लिए कोई भी कुरबानी देने को तैयार हैं।

12 जनवरी को कमेटी बनी और 14 जनवरी को उन्होंने खुद को अलग करने की घोषणा की, इन 48 घंटों में क्या हुआ। कमेटी से अलग होने की बड़ी वजह आंदोलन का दबाव ही माना जा रहा है। पंजाब के गांवों में जिस तरह किसान संगठित हो गए हैं, उससे उन्हें ‘कुरबानी’ देने की बात करनी पड़ी। मालूम हो कि कल लोहड़ी के मौके पर भी किसानों ने गांव-गांव में कृषि बिल जलाकर विरोध जताया था। स्पष्ट है कि आंदोलन नीचे तक फैल गया है।

रूपेश हत्याकांड बना बड़ा मुद्दा, तेजस्वी ने फिर नीतीश को घेरा

मान के कमेटी से अलग होने पर अचानक सोशल मीडिया में भूपिंदर सिंह मान ट्रेंड करने लगा। देशभर से लोग अपनी-अपनी राय रखने लगे। किसान नेता योगेंद्र यादव ने कमेटी के एक अन्य सदस्य अशोक गुलाटी को टैग करते हुए लिखा कि एक विकेट गिर गया। उन्होंने गुलाटी से पूछा कि हम असहमति पर सहमत हो सकते हैं, लेकिन आप उस मैच के अंपायर कैसे हो सकते हैं, जिसमें आप खुद एक खिलाड़ी के बतौर हिस्सा ले रहे हैं।      

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427