चुनाव से ठीक पहले सरकार द्वारा कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज करने के मुद्दे पर बिहार प्रदेश कांग्रेस की महिला नेत्री मंजुबाला पाठक ने कई आरोप लगाए। मंजुबाला पाठक बाबु धाम ट्रस्ट की अध्यक्षा भी हैं। उन्होंने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि केंद्र सरकार कांग्रेस पार्टी को चुनावों से पहले आर्थिक रूप से पंगु बनाने को प्रयासरत है।

मंजुबाला पाठक ने कहा कि भाजपा ने इलेक्टोरल बॉन्ड से खुद अरबों कमाए। “चंदा दो ठेका लो ” के तहत भाजपा ने सैकड़ों कंपनियों से भारी रकम लिए और उनको बदले में काम दिए। कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र के प्रति शुरू से ही सकारात्मक रही है। कांग्रेस पार्टी ने चंदा से जो रकम जुटाए थे उसको साजिश के तहत केंद्र सरकार कांग्रेस के खाते को फ्रीज करवा रही है जिससे कांग्रेस पार्टी भाजपा का मुकाबला चुनाव में नहीं कर सके।

“एक देश समान अवसर “में विश्वास करने वाली बाबु धाम ट्रस्ट की अध्यक्षा और कांग्रेस नेत्री मंजुबाला पाठक ने कहा कि ये सब भाजपा की सोची समझी रणनीति है। भाजपा हताश है, युवा वर्ग भाजपा से नाराज़ है।
देश में रोजगार नहीं है और महिलाओं की सुरक्षा की भी समस्या है, साथ ही महंगाई से जनता त्रस्त है। ऐसे भी पीएम और भाजपा पर जनता का भरोसा टूट गया है।

ऐसे हालात को समझते हुए भाजपा पहले चुनाव आयोग पर हावी है और अब कांग्रेस पार्टी को आर्थिक रूप से पंगु बनाने के लिए खाते फ्रीज करवा रही है ताकि भाजपा बिना मुकाबला के आसानी से चुनाव जीत सके। बाबु धाम ट्रस्ट की अध्यक्षा मंजुबाला पाठक ने कहा कि ये घोर बेईमानी है और लोकतंत्र में जनता भाजपा को नकारेगी।
आपको बताते चलें कि कांग्रेस नेत्री मंजुबाला पाठक पिछले एक दशक से अधिक समय से वाल्मिकीनगर लोकसभा क्षेत्र में अपने बाबु धाम ट्रस्ट के माध्यम से गरीबों, महिलाओं और किसानों की सेवा करती आ रही हैं।
वाल्मिकीनगर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत कांग्रेस का झंडा और आवाज़ बुलंद करने का काम मंजुबाला पाठक ने लगातार किया है।

भ्रष्टाचारियों की शरणस्थली बन गई BJP : Shivanand Tiwari

अपने बाबु धाम ट्रस्ट के 40 हजार सक्रिय कार्यकर्ताओं के मदद से वाल्मिकीनगर लोकसभा क्षेत्र के लोगों का कल्याण लगातार करती आ रही हैं। अपने ट्रस्ट के माध्यम से लाखों कंबल वितरण,अनाज वितरण, पेंशन कैंप, स्वास्थ्य शिविर, अस्पतालों में विटामिन k के इंजेक्शन,सड़के और नाला निर्माण,किसानों को खाद और बीज की उपलब्धता करवाया। कोरोना काल में मंजुबाला पाठक ने अपने बाबु धाम ट्रस्ट के माध्यम से कॉन्ग्रेस के बैनर तले लाखों लोगों के बीच मास्क, साबुन, सेनेटाइजर और अनाज वितरण किया और उनके घरों को निशुल्क सेनेटाइजेशन करवाया। प्रवासी मजदूरों के पुनर्वास में अपने बाबु धाम ट्रस्ट के माध्यम से लगातार योगदान मंजुबाला पाठक ने किया।

सोशल मीडिया में Rabri के खिलाफ क्यों चल रहा अभियान

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464