पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का बीती रात निधन हो गया। इसी के साथ देशभर में शोक की लहर छा गई। राहुल गांधी समेत कांग्रेस के बड़े नेता कर्नाटक में अधिवेशन को बीच में छोड़ कर दिल्ली पहुंचे और पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। इधर पटना में राजद ने शोक जताते हुए पार्टी का झंडा आधा झुका दिया।
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन का समाचार सुनकर बिहार प्रदेश राजद अध्यक्ष जगदानंद सिंह के निर्देशानुसार पार्टी का झंडा उनके सम्मान में आधा झुका दिया गया और शोक सभा करके उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि डॉ मनमोहन सिंह जी के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के कार्यकाल में रेलवे का कायाकल्प मैंने किया और उसमें उनका पूरा सहयोग मिला। रेल यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए नई ट्रेन दी और रेलवे का किराया कम करने के साथ साथ यात्री सुविधाओं के लिए जो भी कदम उठाए, उसमें मनमोहन सिंह जी का पूरा-पूरा समर्थन और साथ मिला। उनके कार्यकाल में साथ बिताए हुए संस्मरण और बातों को याद करते हुए लालू प्रसाद ने काफी दुखी मन से कहा कि देश ने एक कर्मठ, ईमानदार और विकास की सोच रखने वाला नेता खो दिया है,यह हमारे लिए व्यक्तिगत रूप से बड़ी क्षति है।
——————
बेलगावी में कांग्रेस की बैठक शुरू, कल जय बापू, जय भीम रैली से बड़ी घोषणा
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि उनके विजन और सोच के सभी कायल थे और मनमोहन सिंह जी हमेशा देश में विकास के आयाम को मजबूत होते हुए देखना चाहते थे और सभी वर्गों और क्षेत्र को समान रूप से आगे बढ़ने का मौका उन्होंने अपने कार्यकाल में दिया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा सहित विभिन्न दलों के नेताओं ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।