मन की बात के 47 वें एडिशन में पीएम मोदी ने पिछड़ों, दलितों और युवाओं को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए पाशा फेका है. कहा कि हाल ही में बीता संसद का मानसून सत्र सामाजिक न्याय के लिए याद किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि पिछड़ों, युवाओं और दलित समुदायों को लाभ पहुंचाने वाले अनेक विध्यकों को पारित किया गया. याद रहे कि नियमित अंतराल पर पीएम मोदी आल इंडिया रेडियो पर मन की बात की श्रृंखला पेश करते हैं. आज रविवार को उस श्रृंखला की 47 वीं कड़ी थी.
मोदी ने कहा कि दशकों से SC/ST COMMISSION की तरह OBC COMMISSION बनाने की बात चल रही थी. उनकी सरकार ने इस मांग को पूरी कर दी. और इस संवैधानिक अधिकार भी दिया गया.
Related- मन की बात में मोदी ने कहा- आस्था के नाम पर हिंसा बर्दाश्त नहीं
गौरतलब है कि भाजपा सरकार का यह कदम पिछड़े तबके को अपनी तरफ आकर्षित करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है.
मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि इस वर्ष के लोकसभा के मानसून सत्र की प्रोडक्टिविटी 118 प्रतिशत रही जबकि राज्यसभा की 74 प्रतिशत रही .
मोदी ने सशस्त्रों द्वारा केरल की बाढ़ में निभाई जा रही भूमिका की सराहना की और कहा कि एनडीआरएफ, सेना, नवसेना ने इस संकट की घड़ी में जो काम किया है वह काबिल ए तारीफ है.