Mann ki Baat, Narendra Modi, मन की बात नरेंद्र मोदीनरेंद्र मोदी ने मन की बात में पिछड़ों और दलितों के लिए किये काम को गिनाया

 मन की बात के 47 वें एडिशन में पीएम मोदी ने पिछड़ों, दलितों और युवाओं को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए पाशा फेका है. कहा कि हाल ही में बीता संसद का मानसून सत्र सामाजिक न्याय के लिए याद किया जायेगा.

NARENDRA MODI, mAN KI BAAT
नरेंद्र मोदी ने मन की बात में पिछड़ों और दलितों के लिए किये काम को गिनाया

 

उन्होंने कहा कि पिछड़ों, युवाओं और दलित समुदायों को लाभ पहुंचाने वाले अनेक विध्यकों को पारित किया गया. याद रहे कि नियमित अंतराल पर पीएम मोदी आल इंडिया रेडियो पर मन की बात की श्रृंखला पेश करते हैं. आज रविवार को उस श्रृंखला की 47 वीं कड़ी थी.

मोदी ने कहा कि  दशकों से SC/ST COMMISSION की तरह OBC COMMISSION बनाने की बात चल रही थी. उनकी सरकार ने इस मांग को पूरी कर दी. और इस संवैधानिक अधिकार भी दिया गया.

Related- मन की बात में मोदी ने कहा- आस्था के नाम पर हिंसा बर्दाश्त नहीं

गौरतलब है कि भाजपा सरकार का यह कदम पिछड़े तबके को अपनी तरफ आकर्षित करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है.

मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि इस वर्ष के लोकसभा के मानसून सत्र की प्रोडक्टिविटी 118 प्रतिशत रही जबकि राज्यसभा की 74 प्रतिशत रही .

मोदी ने सशस्त्रों द्वारा केरल की बाढ़ में निभाई जा रही भूमिका की सराहना की और कहा कि एनडीआरएफ, सेना, नवसेना ने इस संकट की घड़ी में जो काम किया है वह काबिल ए तारीफ है.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464