मरीन ड्राइव को वर्ल्ड क्लास बनाने की तेजस्वी ने कर ली तैयारी
मरीन ड्राइव को वर्ल्ड क्लास बनाने की तेजस्वी ने कर ली तैयारी। गंगा किनारे आकार ले रहा तेजस्वी का सपना। सभी विभागों के अफसरों, नॉलेज पार्टनर के साथ मीटिंग।
मरीन ड्राइव को वर्ल्ड क्लास बनाने का तेजस्वी यादव का सपना आकार ले रहा है। उन्होंने संबंधित विभागों के सचिव, अन्य प्रमुख अधिकारियों तथा नॉलेज पार्टनर के साथ शनिवार को महत्वपूर्ण मीटिंग की। बैठक में पथ निर्माण विभाग के सचिव प्रत्यय अमृत, पर्यटन विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह सहित कई विभागों के प्रमुख अधिकारी शामिल थे। अधिकारियों ने पूरा खाका पेश किया। नॉलेज पार्टनर्स ने इसे विश्व स्तरीय बनाने के लिए अपने सुझाव दिए। मीटिंग में पूरे प्लान, प्लान को पूरा करने में लगने वाले समय तथा अन्य पहलुओं पर अपना प्रजेंटेशन दिया।
जेपी गंगा पथ (मरीन ड्राइव) को अंतरराष्ट्रीय स्तर के रूप में विकसित करने हेतु सभी संबंधित विभागों एवं नॉलेज पार्टनर्स के साथ महत्त्वपूर्ण बैठक में कार्ययोजना, टाइम लाइन एवं कार्यान्वयन पर विस्तृत चर्चा हुई। #Bihar #Patna https://t.co/sOgWULJd09 pic.twitter.com/7UxRLwc0JZ
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 17, 2023
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट करके जानकारी दी। कहा-जेपी गंगा पथ (मरीन ड्राइव) को अंतरराष्ट्रीय स्तर के रूप में विकसित करने हेतु सभी संबंधित विभागों एवं नॉलेज पार्टनर्स के साथ महत्त्वपूर्ण बैठक में कार्ययोजना, टाइम लाइन एवं कार्यान्वयन पर विस्तृत चर्चा हुई। मालूम हो कि पिछले साल दोबारा उपमुख्यमंत्री बनने के बाद से ही वे मरीन ड्राइव को विश्व स्तरीय बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। वर्ष 2023 में उनके इस ड्रीम प्रोजेक्ट पर काम तेजी से आगे बढ़ना शुरू हुआ।
तेजस्वी यादव ने चार महीने पहले फरवरी में भी राज्य के संबंधित विभागों के प्रमुख अधिकारियों के साथ मीटिंग की थी।पटना के गंगा पथ (मरीन ड्राइव) को अंतरराष्ट्रीय स्तर के रूप में विकसित करने के संदर्भ में उन्होंने फॉलोअप मीटिंग की थी। वे कह चुके हैं कि उनकी सरकार गंगा रिवर फ़्रंट पर स्टेडियम, मॉल, कल्चरल व रिक्रिएशनल सेंटर, म्यूजियम, पार्किंग, पार्क, वाटर स्पोर्टस एक्टिविटी तथा साइकिलिंग ट्रैक का निर्माण कराएगी।
तेजस्वी यादव के इस ड्रीम प्रोजेक्ट से न सिर्फ पटना में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि हजारों युवकों को रोजगार भी मिलेगा। अभी प्रोजेक्ट आकार लेने की प्रक्रिया में ही है, फिर भी यहां सैकड़ों लोगों को रोजगार मिल चुका है। फिलहाल खाने-पीने के स्टॉल ही ज्यादा है। प्रोजेक्ट पूरा होने पर रोजगारों में भी विभिन्न आएगी।
मोदी के सबसे ताकतवर मंत्री शाह के खिलाफ JDU ने खोल दिया मोर्चा