Board ExameMatric Board Exam में बाधक टीचरों पर होगी FIR, किये जायेंगे सस्पेंड

Matric Board Exam में बाधक टीचरों पर होगी FIR, किये जायेंगे सस्पेंड

Board Exame
Matric Board Exam में बाधक टीचरों पर होगी FIR, किये जायेंगे सस्पेंड

बिहार में 17 फरवरी से  Matric Board Exam शुरू होने वाले है. लेकिन शिक्षक हड़ताल पर जाने का ऐलान कर चुके हैं. ऐसे में सुचारू रूप से परीक्षा संचालन में बोर्ड को समस्या खड़ी हो गई हैं.

दीपक कुमार ठाकुर,बिहार ब्यूरो चीफ

इस बीच सरकार ने कड़ा रुख रुख अपना लिया है, और कह दिया है कि जो भी शिक्षक Matric Board Exam या वीक्षण कार्य में बाधक बनेंगे, उनके खिलाफ बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम के तहत और सरकारी कार्य में बाधा के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर निलंबित किया जाएगा.
शुक्रवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने सभी डीएम, डीडीसी और डीईओ को पत्र भेजा है.
यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि सरकार राज्यस्तरीय शिक्षक संघ से किसी भी प्रकार की वार्ता (बातचीत) नहीं करेगी. हालांकि सभी जिलाधिकारियों को जिलास्तर पर संघ से वार्ता का निर्देश दिया गया है.
इस बीच शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन और BSEB के अध्यक्ष आनंद किशोर ने सभी डीएम, डीईओ, डीपीओ के साथ इंटर परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन और मैट्रिक परीक्षा के संचालन को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की.
अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि मैटिक परीक्षा के लिए वीक्षण कार्य में प्रतिनियुक्त शिक्षक अपना योगदान आवंटित परीक्षा केंद्रों पर देंगे.
योगदान देने वाले शिक्षकों को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती का निर्देश दिया गया है. परीक्षा का आयोजन एवं कॉपियों का ससमय मूल्यांकन सरकार की प्राथमिकता है.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464