वक्फ एक्ट में संशोधन वाले बिल का समर्थन करके जनता दल (यू) बुरी तरह फंस गया है। मुस्लिम समाज में भारी नाराजगी है। जदयू के एक बड़े मुस्लिम नेता ने पार्टी के भाजपाई साजिश का हिस्सा बनने पर इस्तीफा दे दिया है। कहा कि जदयू ने वक्फ संशोधन बिल का समर्थन करके मुस्लिम समाज को धोखा दिया है।

वक्फ एक्ट संशोधन बिल का समर्थन करने से नाराज जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष तथा प्रवक्ता मो. शहजाद ने पद और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन बिल मुस्लिमों की धार्मिक आजादी पर हमला है और वक्फ संपत्ति पर सरकार कब्जा करना चाहती है, जिसकी इजाजत संविधान नहीं देता। मो. शहजाद ने जदयू से इस्तीफा देकर प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ज्वाइन कर ली है।

मो. शहजाद ने पटना में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने न सिर्फ मुसलमानों को धोखा दिया, बल्कि पूरे बिहार को भी धोखा दिया। सिर्फ अपनी कुर्सी की चिंता में डूबे नीतीश कुमार ने बिहार के विकास के सवाल पर भी भाजपा के आगे समर्पण कर दिया। विशेष राज्य के दर्जे के सावल को छोड़ दिया। मुख्यमंत्री ने जाति गणना पर भी चुप्पी साध ली है, जो सामाजिक न्याय के साथ धोखा है।

मो. शहजाद ने कहा वक्फ एक्ट में संशोधन वाले बिल का मकसद मुस्लिमों की धार्मिक आजादी, पहचान तथा संपत्ति पर हमला करना है। भाजपा देश में ध्रुवीकरण की राजनीति कर रही है, जिससे देश कमजोर हो रहा है।

———-

मप्र में मुस्लिम का घर ढाए जाने पर प्रियंका ने कही बड़ी बात

———–

उन्होंने प्रशांत किशोर की सराहना करते हुए कहा कि वे युवा हैं और बिहार को बीमारू राज्य की श्रेणी से बाहर निकालने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। वे सद्भाव तथा विकास की बात करते हैं, जिसकी आज बिहार को सबसे ज्यादा जरूरत है। मो. शहजाद ने कहा कि वे प्रशांत किशोर के प्रयास में अपना योदगान करने के लिए उनके साथ हुए हैं।

थक गए नीतीश, जदयू-भाजपा नेता मलाई मार रहे, जनता परेशान

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464