JDU के मो. शहजाद ने बाजे-गाजे संग संजय झा को दी मुबारकबाद
JDU के मो. शहजाद ने बाजे-गाजे के साथ संजय झा को दी मुबारकबाद। राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन के बाद जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष ने दी बधाई।
जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष मो. शहजाद ने बाजे-गाजे के साथ पूर्व मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय झा को मुबारकबाद दी है। उन्होंने राज्यसभा के लिए संजय झा के नामांकन की खुशी में मुबारकबाद दी है और कहा कि उनके राज्यसभा जाने से संसद में बिहार की आवाज मजबूत होगी। मालूम हो कि पूर्व मंत्री संजय झा ने बुधवार को राज्यसभा के लिए नामांकन का पर्चा दाखिल किया। राज्यसभा चुनाव में उनकी जीत निश्चित है।
मो. शहजाद ने एनडीए गठबंधन के साथ नई सरकार बनने पर भी खुशी जताई और कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुरू से बिहार के विकास के लिए संकल्पित रहे हैं। उन्होंने अल्पसंख्यकों सहित हर वर्ग के विकास के लिए अभूतपूर्व कार्य किए। ऐसे कार्य किए जिसका अनुसरण अन्य प्रदेशों तथा यहां तक कि केंद्र सरकार ने भी किया। महिलाओं, युवाओं, किसानों के लिए कई कार्य किए। पिछड़े तथा अतिपिछड़े और दलित वर्ग के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की। मो. शहजाद ने मुख्यमंत्री के उस निर्णय की जमकर सराहना की जिसमें हर गरीब को अपना रोजगार विकसित करने के लिए दो-दो लाख रुपए दिए जा रहे हैं। लाखों युवकों को सरकारी नौकरी देना भी स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा।
मो. शहजाद ने बुधवार को अपने समर्थकों के साथ पूर्व मंत्री संजय झा को मुबारकबाद दी। इस अवसर पर मो. शहजाद बाजे-गाजे के साथ खुशी मनाते देखे गए। उन्होंने कहा कि संजय झा के राज्यसभा जाने से न सिर्फ बिहार की आवाज संसद में गूंजेगी, बल्कि दिल्ली में भी पार्टी मजबूत होगी। उन्होंने पूर्व मंत्री संजय झा को बधाई देते हुए यह भी कहा कि राष्ट्रीय राजनीति में भी पार्टी की स्थिति मजबूत होगी।
राज्यसभा के लिए कांग्रेस, JDU, BJP प्रत्याशियों ने किया नामांकन