ऑल पार्टी हुर्रियत कांफ्रेंस के चेयरमैन मीर वाइज उमर फारूक ने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें जारीं करते हुए भारत सरकार और इसके हुक्मरानों पर आरोप लगाया है कि जुमा की नमाज अदा करने जाने वाले रास्तों को फौज ने बाड़ लगा कर रोका.
उमर फारूक ने ट्विटर पर लिखा कि इस वर्ष का यह आठवां जुमा है जब श्रीनगर की जामा मस्जिद जाने वाले रास्तों को फौज ने बाड लगा कर रोक दिया. उन्होंने कहा कि नमाज अदा करने से लोगों को ताकत के बल पर रोका. उन्होंने इसे शासकों की बौखलाहट करार देते हुए इसकी आलोचना की.
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले केंद्र की भाजपा सरकार ने जम्मु कश्मीर की महबूबा मुफ्ती सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था जिसके बाद वहां गवर्नर राज लागू कर दिया गया है.
इससे पहले उमर फारूक के नेतृत्व में यूएन ह्युमेन राइट काउंसिल के चेयरमैन को कश्मीर की जनता की तरफ सए एक पेटिशन दिया गया था जिसमें मांग की गयी थी कि कश्मीर के मामलों की जांच के लिए एक इंक्वायरी कमेटी का गठन किया जाये.