राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी और पाटलिपुत्र की सांसद मीसा भारती ने राहुल गांधी और विपक्ष के बड़े नेताओं के साथ एक बड़ा मुद्दा उठाया है। इंडिया गठबंधन के सारे सांसदों ने मंगलवार को संसद भवन के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया। इसमें राहुल गांधी के साथ सबसे अगली पंक्ति में मीसा भारती थीं। मीसा ने हेल्थ इंश्युरेंस में 18 प्रतिशत जीएसटी का विरोध किया और मोदी सरकार से इसे तुरत वापस लेने की मांग की। मीसा की पहल की सोशल मीडिया पर सराहना की जा रही है। मोदी सरकार लोगों के जीवन रक्षा से भी टैक्स वसूल रही है।
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि जीवन में आने वाले ‘स्वास्थ्य संकट’ में किसी के आगे झुकना ना पड़े, इसलिए पाई-पाई जोड़ कर हर साल हेल्थ इंश्योरेंस का प्रीमियम भरने वाले करोड़ों आम हिंदुस्तानियों से भी मोदी सरकार ने ₹24 हज़ार करोड़ वसूल लिए। हर आपदा से पहले ‘टैक्स का अवसर’ तलाशना भाजपा सरकार की असंवेदनशील सोच का प्रमाण है। INDIA गठबंधन इस अवसरवादी सोच का विरोध करता है। स्वास्थ्य और जीवन बीमा को GST मुक्त करना ही होगा।
कांग्रेस ने कहा मोदी सरकार पूरी तरह से ‘वसूली सरकार’ बन चुकी है। सरकार ने संसद में बताया है कि उन्होंने हेल्थ इंश्योरेंस पर GST लगाकर 3 साल में 24,500 करोड़ रुपये वसूले हैं। मोदी सरकार में महंगाई और बेरोजगारी से परेशान देश की जनता पर यह दोहरी मार है। हेल्थ इंश्योरेंस के नाम पर यह वसूली दिखाती है कि नरेंद्र मोदी को जनता की कोई फिक्र नहीं है। मोदी को सिर्फ अपने अमीर दोस्तों की चिंता है और वो 24 घंटे सिर्फ उन्हीं के लिए काम करते हैं।
65 फीसदी आरक्षण के लिए गोलबंद हुए बिहार के अतिपिछड़े
सोशल मीडिया पर हेल्थ इंश्योरेंस से जीएसटी हटाने की मांग हर वर्ग के लोग कर रहे हैं। जो मध्य वर्ग कभी मोदी सरकार का प्रशंसक था, उसी से सरकार इतना अधिक टैक्स वसूल रही है। इंडिया गठबंधन ने भाजपा समर्थक मध्य वर्ग के भी सोचने पर मजबूर कर दिया है।