आखिरकर लंबे अरसे बाद एक बार फिर भारत की बेटी मानुषी छिल्लर ने दुनिया भर में अपनी सुंदरता का परचम लहराते हुए मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब अपने नाम कर लिया. हरियाणा की सोनीपत से आने वाली मानुषी को चीन के सनाया में आयोजित मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में मिस वर्ल्ड 2017 घोषित किया गया. वहींं, इस प्रतियोगिता में दूसरे नंबर पर मिस मेक्सिको रहीं जबकि तीसरे नंबर पर मिस इंग्लैंड रहीं है. 

नौकरशाही डेस्क

गौरतलब है कि 17 साल पहले 2000 में देसी गर्ल यानी  प्रियंका चोपड़ा भारत की तरफ से मिस वर्ल्ड बनीं थी. और अब यह गौरव भारत को 20 साल की मानुषी छिल्लर ने  67वीं मिस वर्ल्ड बन कर दिखाई. इस प्रतियोगिता में कुल 108 देश सुंदरियों ने भाग लिया था.

सनद रहे कि भारत को पहली बार इस खिताब का दीदार रीता फरिया ने करवाया था, जब 1966 में मिस वर्ल्ड बनने वाली वे पहली भारतीय महिला बनीं थी. उसके बाद 1994 में ऐश्वर्या राय बच्चन, 1997 में डायना हेडन, 1999 में युक्त मुखी, 2000 में प्रियंका चोपड़ा और अब 2017 में मानुषी छिल्लर मिस वर्ल्ड बनने वाली भारतीय महिला हैं.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464