mob lynchingmob lynching

अररिया में मुस्लिम युवक की भीड़ ने की पीट कर हत्या

बिहार के अऱरिया जिले में एक मुस्लिम युवक को चोरी के आरोप में सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने पीट कर हत्या कर दी.

पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया है. उधर मृतक के पिता ने 18 लोगों के ऊपर हत्या का आरोप लगाया है.

5 को स्थापना दिवस पर Tejashwi करेंगे बड़ा एलान

यह घटना जोकीहाट थाना के चकाई गांव की है. ग्रामीणों ने पास के तपरा गांव के इस्माइल खान ना के युवक को चोरी के आरोप में पकड़ लिया और उसकी पिटाई की. ग्रामीणों ने इस्माइल को बिजली के खंबे से बांध दिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी. इसी दौरान उसकी मौत हो गयी.

Haque Ki Baat; तेजस्वी का ऑफर और चिराग की दुविधा

मीडिया की खबरों में बताया गया है कि इस्माइल का आपराधिक इतिहास रहा है और वह जेल भी जा चुका था. इस्माइल के पिता शोअैब खान का कहना है कि उनका बेटा चकाई गांव में दूध लेने गया था जहां लोगों ने उसे पकड़ लिया और पीट कर हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि डूमर यादव नामक व्यक्ति के साथ हमारा जमीन विवाद चल रहा है. उन लोगों ने उसी विवाद के चलते हमारे बेटे की हत्या की.

इस संबंध में अररिया के डीएसपी पुष्कर कुमार ने कहा कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. एक हिंसक भीड़ ने इस्माइल की हत्या की है हम इस मामले के विभिन्न पहलुओं की जांच कर रहे हैं.


By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464