प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल कहा कि अडानी और अंबानी काला धन टेंपो में भर के कांग्रेस को दे रहे हैं। इसके बाद राजनीतिक क्षेत्र, कॉरपोरेट जगत में हड़कंप है और अब शेयर मार्केट में भी असर दिखने लगा है। शेयर मार्केट में भारी गिरावट देखी गई है। 850 अंक से ज्‍यादा टूटकर 72,616 पर पहुंच गया है। प्रधानमंत्री ने इतना बड़ा आरोप लगाया, लेकिन मीडिया में गजब की खामोशी है। जांच एजेंसियों के भी सांप सूंघ गया है। उधर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला तेज कर दिया है। कहा कि प्रधानमंत्री जांच क्यों नहीं करा रहे। सारी शक्ति उनके पास है।

राजनीतिक क्षेत्र में माना जा रहा है कि कॉरपोरेट जगत को आभास हो गया है कि मोदी तीसरी बार सत्ता में नहीं आ रहे हैं। इसलिए वह संतुलन बनाने की कोशिश कर रहा है। जी मीडिया से अनेक एंकरों और अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखा गया है।

शेयर मार्केट में भी हड़कंप है। तीसरे चरण के मतदान के बाद से ही शेयरों में गिरावट देखी जा रही है। प्रधानमंत्री के अडानी-अंबानी के पास काला धन होने और उसे कांग्रेस को देने के आरोप के बाद शेयर मार्केट हिल गया है। अडानी और अंबानी की कंपनियों के शेयर में भी गिरावट देखी गई है।

भाजपा ने सभा में मुस्लिम दिखाने के लिए हिंदुओं को ही पहना दी टोपी

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रीया श्रीनेत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के भ्रष्टाचार पर किए खुलासे ने पूरी BJP और सरकार में हड़कंप मचाकर रख दिया है। लोग भयभीत हैं, क्योंकि उन्हें पता है जब हार देखकर मोदी जी अपने जिगर के टुकड़े को कुर्बान कर सकते हैं तो हम क्या चीज हैं? सरकार में सबसे ज्यादा अमित शाह डरे हुए हैं। इसके अलावा, वे अफसर भी डरे हुए हैं जो मोदी जी के इशारों पर काम कर रहे थे। ये सभी समझ गए हैं कि सरकार बदलने वाली है। नरेंद्र मोदी तो झोला उठाकर चल देंगे, हिसाब हमसे मांगा जाएगा। कांग्रेस ने यह भी कहा कि हम देश की जनता से कहना चाहते हैं कि वह बिल्कुल न घबराए। मोदी ने 22 अरबपति बनाए हैं, कांग्रेस करोड़ों लखपति बनाएगी।

BJP के भ्रष्टाचार के टेंपू का ड्राइवर व खलासी कौन है, देश जानता है : राहुल

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464