प. बंगाल के जलपाईगुड़ी में रेल हादसे में 15 लोगों की मौत और 60 से अधिक यात्रियों के घायल होने पर पहली बार विपक्ष ने केंद्र की एनडीए सरकार को जम कर घेरा है। विपक्षी दलों ने कहा कि मोदी सरकार का पूरा ध्यान अमीरों के लिए वंदे भारत ट्रेन पर है। साधारण ट्रेनों तथा रेलवे की सुरक्षा को ताक पर रख दिया गया है। विपक्षी नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार ने दस वर्षों में रेलवे को बर्बाद कर दिया। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद सहित तमाम विपक्षी नेताओं ने मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा कियाष

मालूम हो कि सियालदह आ रही कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से माल दाड़ी ने टक्कर मार दी। रेलवे ने कहा कि प्रमथ दृष्टि में हादसा मानवीय भूल की वजह से हुए प्रतीत हो रहा है।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि पिछले दस वर्षों में बढ़ते रेल हादसे की वजह मोदी सरकार का कुप्रबंधन और सुरक्षा की उपेक्षा है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में कंचनजंगा एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने से कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। सभी शोकाकुल परिजनों को मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र से शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं। सरकार को सभी पीड़ितों या उनके परिवारों को तुरंत पूरा मुआवजा देना चाहिए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि राहत और बचाव प्रयासों में हर संभव सहायता प्रदान करें। विगत 10 वर्षों में रेल दुर्घटनाओं में हुई वृद्धि सीधा-सीधा मोदी सरकार के कुप्रबंधन और उपेक्षा का नतीजा है, जिसमें आए दिन यात्रियों के जान-माल का नुकसान होता है। आज की दुर्घटना इसी वास्तविकता का एक और उदाहरण है – एक ज़िम्मेदार विपक्ष के रूप में हम इस भयावह नजरंदाज़ी पर सवाल उठाते रहेंगे और मोदी सरकार को इन दुर्घटनाओं पर जवाबदेह बना कर रहेंगे।

————-

तेजस्वी ने एनडीए सरकार का जारी किया अपराध बुलेटिन

————–

इधर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने रेल हादसे पर पूछा कि इसके लिए जवाबदेह कौन है।

बिहार में बंपर वैकेंसी, होंगी पांच लाख नियुक्तियां

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5420