‘मोदी हटाओ देश बचाओ’ पोस्टर लगाया, तो सौ FIR, पोस्टर वायरल

दिल्ली में ‘मोदी हटाओ देश बचाओ’ का पोस्टर लगा, सौ FIR। कार्रवाई न होती तो दिल्ली में लोग देखते। अब देश भर में पोस्टर वायरल। जानिए दलों ने क्या कहा।

देश में बहुत कुछ पहली बार हो रहा है। दिल्ली में मोदी हटाओ, देश बचाओ पोस्टर लगाने पर दिल्ली पुलिस ने 100 से ज्यादा एफआईआर दर्ज की है। अब तक छह लोगों को गिरफ्तार करने की खबर आ रही है। बड़ी संख्या में दिल्ली पुलिस के अधिकारियों-पुलिसकर्मियों को इन पोस्टरों को हटाने के काम में लगाया। पुलिस को इन पोस्टरों को हटाने में खासी मेहनत करनी पड़ी। पुलिस ने एक वैन को भी जब्त किया है, जिसमें मोदी हटाओ-देश बचाओ के नारे लिखे हैं।

पुलिस की इस कार्रवाई का अनेक दलों ने तीखा विरोध किया है। राजद ने कहा कि हर प्रधानमंत्री के खिलाफ ऐसे पोस्टर लगते रहे हैं, लेकिन सौ से ज्यादा एफआईआर दर्ज होना, छह लोगों को गिरफ्तार करना देश पहली बार देख रहा है। राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज कुमार झा ने कहा-हर प्रधानमंत्री के बारें में हूबहू ऐसे ही पोस्टर लगते रहे हैं।75 वर्षों के बाद ऐसी ‘छुईमुई’ वाली परिस्थिति पैदा हुई है। जय हिंद। कांग्रेस ने मोदी हटाओ-देश बाचाओ पोस्टरों के साथ व्यंग्य में कहा-माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के खिलाफ ये आपत्तिजनक पोस्टर लगाए गए। पोस्टर लगाने की वजह से कई लोग गिरफ्तार हैं। कृपया ऐसे पोस्टर न लगाएं। जनहित में जारी। आप ने भी उस पोस्टर को फिर से जारी करते हुए कहा कि पोस्टर जब्त करना, एफआईआर करना घोर तानाशाही है।

पुलिस का कहना है कि पोस्टर में प्रिंटर का नाम नहीं है, इसलिए यह कार्रवाई की गई। हालांकि यहां दो बातें ध्यान देने की है कि पुलिस ने जिस बड़े पैमाने पर कार्रवाई की है, उससे भय का वातावरण बनता है। आज की स्थिति में प्रिंटर अपना नाम देने से भी डर रहे हैं। दूसरी बात यह कि ऐसे पोस्टर पहले के प्रधानमंत्रियों के खिलाफ भी लगते रहे हैं, पर इस पैमाने पर कभी कार्रवाई नहीं हुई। इसे राजनीतिक संघर्ष का, अभिव्यक्ति का अधिकार माना जाता रहा है। अब जबकि मंत्री से सवाल पूछने पर ही पत्रकार को गिरफ्तार कर लिया जा रहा है, तब कौन प्रिंटर हिम्मत करेगा।

दिल्ली पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई का उल्टा नतीजा निकला है। पहले जो पोस्टर केवल दिल्ली में लोग देखते, अब वही पोस्टर सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं, जिसे देश ही नहीं, विदेश में भी लोग देख रहे हैं। सोशल मीडिया में #ModiHataoDeshBachao ट्रेंड कर रहा है, जहां लोग उस पोस्टर को शेयर कर रहे हैं।

समझिए इशारा : JDU के 70 % पद अतिपिछड़े, पिछड़े व मुस्लिमों को

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427