मोदी के समर्थको के लिए यह चौंकाने वाली खबर है कि ट्विटर पर मोदी इंसल्ट्स इंडिया ट्रेंड कर रहा है.
हैशटैग मोदी इंसल्ट्स मोदी तब से ट्रेंड करना शुरू किया जब चीन के अखबार में यह खबर आयी कि चीन भारत में कोई भी डायरेक्ट निवेश नहीं करने जा रहा है.
इसके अलावा अखबार का दावा है कि चीनी सरकार के मुताबिक निवेशकों को भारत से जुडे कोई भी वादे करने पर रोक है. अखबार में बिजली गुल, अच्छी सड़कों की कमी और आने-जाने के लिए अच्छे पोर्ट्स न होने पर भी आलोचना की गयी है.
चीन की सरकार के मुखपत्र ‘ग्लोबल टाइम्स’ द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कूटनीतिक प्रयासों को नकार देने की बात कहने के बाद सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर भारत में सुबह से ही #ModiInsultsIndia ट्रेंड कर रहा है.
‘ग्लोबल टाइम्स’ ने लिखा है “अगर कोई देश भारत में निवेश को प्रोत्साहित करने की कोशिश करता है, तो ज्यादातर कार्यक्रम सरकार के नेतृत्व में होंगे. ऐसे में अधिकतर निजी क्षेत्र को यह पसंद नहीं आएंगे.” अखबार ने लिखा कि मोदी सरकार ने निवेशकों के लिए कई कदम उठाए हैं. इनमें विशेष आर्थिक क्षेत्रों (SEZ) की स्थापना से लेकर टैक्स फ्री और फ्री ट्रेड रीजन शामिल है. लेकिन उनमें से कई का देश की राज्य सरकारें ही विरोध कर रही हैं.
ट्विटर पर लोगों ने पीएम मोदी के उस बयान की भी कड़ी आलोचना कर रहे हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके एक साल के कार्यकाल से पहले तक लोगों को भारतीय होने पर शर्मिंदगी महसूस होती थी.
ट्विटर लोगों ने मोदी पर सख्त हमला बोल रखा है. ज्योत्सना मोहन ने लिखा है मिस्टर मोदी आप अपनी बात करें, हम तो भारतीय होने पर गर्व करते हैं लेकिन आप बताइए कि इससे पहले आप भारत में कभी नहीं रहे?
Comments are closed.