मोदी : रोज खाता हूं गाली, इसलिए फिट, RJD ने गजबे उड़ाया मजाक

मोदी : रोज खाता हूं गाली, इसलिए फिट, RJD ने गजबे उड़ाया मजाक

राहुल दक्षिण भारत से निकल महाराष्ट्र में। अब पीएम मोदी दक्षिण भारत पहुंचे। कहा, रोज खाता हूं तीन किलो गाली, इसलिए नहीं थकता। RJD ने गजबे उड़ाया मजाक।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण भारत के दो दिवसीय दौरे पर हैं। शनिवार को उन्होंने तेलंगाना में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि लोग पूछते हैं कि आप इतना काम करते हैं, फिर भी थकते क्यों नहीं। प्रधानमंत्री ने कहा कि वे रोज दो-तीन किलो गाली (gaali -abuses) खाते हैं। इसलिए नहीं थकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। RJD ने तो गजबे मजाक उड़ाया। कहा-90 हज़ार रुपये किलो आने वाली विदेशी मशरूम का नाम गाली है क्या?

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने हिमाचल की सभा में कहा था कि अगर कांग्रेस जीत गई, तो उन्हें हिमाचल के लिए काम नहीं करने देगी। तब भी लोगों ने सवाल उठाया था कि बयान संघवाद के खिलाफ है। क्या कोई राज्य प्रधानमंत्री को काम करने से रोक सकता है। अगर वे बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दें, तो बिहार मना नहीं करेगा, बल्कि खुशी मनाएगा। हां विपक्षी सरकारें तब प्रधानमंत्री से सवाल करती हैं, जब उनका हिस्सा केंद्र नहीं देता। राज्य के हिस्से की राशि रोक लेता है, तब विरोध होता है।

प्रधानमंत्री के गाली खाने वाले बयान पर सोशल मीडिया में लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। प्रधानमंत्री ने अपने इस बयान से बताने की कोशिश की कि वे कितने फिट हैं। इसे भी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से जोड़ कर देखा जा रहा है। यात्रा में लगातार बिना थके राहुल गांधी के चलने और उनके फिटनेस की चर्चा है। अब प्रधानमंत्री मोदी ने भी खुद को फिट बताया। प्रधानमंत्री दक्षिण भारत की यात्रा पर हैं। इसे भी राहुल इफैक्ट कहा जा रहा है। दक्षिण में राहुल की यात्रा को सफल माना गया। जब वे दक्षिण से निकल कर मध्य भारत पहुंचे, तो प्रधानमंत्री अब दक्षिण के चार राज्यों में लगातार दौरा कर रहे हैं।

निकाय चुनाव : तूफानी रफ्तार में किया EBC सर्वे, 10 दिन में ही पूरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*