पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के लगातार आक्रामक तेवर से एनडीए में खलबली है। अब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर ऐसी बात कह दी कि जदयू-भाजपा नेता बौखला गए।
बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री मोदी के बिहार दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि वे अब तो आएंगे ही, आखिर बिहार में चुनाव है। उन्हें किसी प्रदेश की तभी याद आता ही, जब वहां चुनाव हो। कहा कि अब बिहार में जुमलों की बरसात होगी। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से दो सवाल किए। पूछा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिया। यह भी सवाल किया कि बिहार में उद्योगों के विकास, रोजगार जैसे सवाल पर वे चुप क्यों हैं।
मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी में बिहार में आ रहे हैं। वे 24 फरवरी को बिहार दौरे पर भागलपुर आएंगे। इसके लिए भाजपा ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री मोदी के बिहार आने और सभा को संबोधित करने को एनडीए के चुनाव प्रचार की शुरुआत माना जा रहा है।
इधर, तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री मोदी पर बिहार के आर्थिक विकास से जुड़े सवाल उठा कर घेरा है। तेजस्वी चाहते हैं कि बिहार की राजनीति आम लोगों के जीवन में बदलाव लाने पर केंद्रित हो। एनडीए के विकास मॉडल में फ्लाई ओवर, फोर लेन तो है, लेकिन आम बिहारी नहीं है। गरीबी तथा पिछड़ेपन के मामले में बिहार सबसे निचले पायदान है। बिहार की गरीबी कैसे दूर हो, रोजगार कैसे मिले, पलायन कैसे रुके, इस पर बात होनी चाहिए।
————–
विधनसभा चुनाव से पहले लालू ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र
उधर तेजस्वी यादव के हमले से एनडीए में बौखलाहट है। कई नेताओं ने अलग-अलग तेजस्वी यादव के खिलाफ बयान दिए हैं। सबके केंद्र में लालू प्रसाद के राज पर हमला किया गया है। खास तेजस्वी यादव की राजनीति पर एनडीए नेता कुछ खास नहीं कह पा रहे।