अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को पीएम मोदी पर आरोप लगाया कि वह लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं इसके बाद फेसबुक और ट्विटर पर #Modimurderdemcracy ट्रेंड करने लगा है.
गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल नजीब जंग के बीच नौकरशाहों की नियुक्ति से जुड़ा विवाद कई दिनों से चल रहा है. इसी क्रम में नजीब जंग ने केजरीवाल द्वार नियुक्त नौकरशाहों को हटा दिया.
इसकी मुखालफत केजरीवाल सरकार ने की. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जिसमें कहा गया है कि उपराज्यपाल को वरिष्ठ नौकरशाहों की नियुक्ति का हक है और इस मामले में उन्हें दिल्ली के मुख्यमंत्री से सलाह लेने की जरूरत नहीं. इस नोटिफिकेशन के बाद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि उन्होंने लोकतंत्र की हत्या की है.
इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने मोदी मर्डर्स डेमोक्रेसी यानी मोदी ने लोकतंत्र की हत्या की, फेसबुक और ट्विटर पर वाइरल हो गया है.
पिछले दस दिनों के अंदर यह दूसरा मौका है जब मोदी के खिलाफ को पोस्ट टॉप ट्रेंड कर गया है. इससे पहले मोदी ने विदेश दौरे के दौरान कहा कि एक साल पहले भारत में जन्म लेना अपमान जैसा लगता ता . मोदी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर मोदी इंसल्ट्स इंडिया ट्रेंड कर गया था.