मां तो मां होती है। ओलिंपिक में सिल्वर जीतने पर नीरज चोपड़ा की मां ने कहा कि सिल्वर भी हमारे लिए गोल्ड है। उन्होंने कहा कि गोल्ड जीतने वाला अरशद नदीम भी मेरे बच्चे जैसा है। वो भी खेल में आगे बढ़े। सुबह से नीरज की मां का यह वीडियो वायरल था। दोपहर होते-होते गोल्ड जीतने वाले पाकिस्तान के खिलाड़ी अरशद नदीम का वीडियो भी वायरल हो गया। अरशद की मां रजिया परवीन ने कहा कि जीत-हार तो किस्मत की बात है। नीरज भी मेरा बेटा है। अल्लाह उसे भी मेडल जीतने की तौफिक दे। मैं उसके लिए भी दुआ करती हूं। यह भी कहा कि अरशद और नीरज दोनों दोस्त हैं। भाई की तरह हैं।
सोशल मीडिया में लोग दोनों मां की सराहना करते नहीं थक रहे। कह रहे कि मां तो आखिर मां है। सरहद के इस पार हो या उस पार मां तो मां ही है। नफरत के इस दौर में दोनों मांओं का कथन काफी महत्व रखता है।
———–
भाजपा को दो सहयोगियों ने दिया झटका, हिल गई सरकार
कांग्रेस के मीडिया पेनलिस्ट सुरेंद्र राजपूत ने कहा- माँ दोनों तरफ़ की एक जैसी है। पत्रकार उमा शंकर सिंह ने लिखा पाकिस्तान के दोस्त बता रहे हैं कि वहां अरशद के गोल्ड जीतने पर लोग जितना खुश हैं, उतना ही खुश हैं नीरज चोपड़ा की मां की दुआओं से। सोशल मीडिया पर सक्रिय निगार परवीन ने लिखा-आज पूरी दुनिया को इन दो माँओं को सुनना चाहिए । नफरत की सारी फैक्ट्रियों में आग लगा कर रख दी। नीरज की मां ने एक न्यूज एजेंसी के नफरती एजेंडे को ध्वस्त कर के रख दिया। वहीं अरशद की मां ने भी नफरतियों को मुंहतोड़ जवाब दिया।