मध्य प्रदेश के मुख्यसचिव आर परशु राम का कार्यकाल 30 सितम्बर को समाप्त हो रहा है इस बीच नये मुख्यसचिव के पद के लिए इंद्रनील शंकर दानी और जे.सी अंथोनी के नामों की चर्चा है.
ये दोनों आईएएस अधिकारी 1980 बैच के हैं. इस बीच चर्चा है कि आरएसएस के कुछ प्रभावशाली नेता अतिरिक्त मुख्यसचिव( गृह) इंद्रनील शंकर दानी को मुख्यसचिव बनवाना चाहते हैं.
जबकि सूत्रों का कहना है कि परशुराम किसी भी हाल में इस पद की दावेदारी छोड़ना नहीं चाहते.
इधर राज्य सरकार भी नये मुख्यसचिव के नाम की घोषणा जल्द ही कर देना चाहती है क्योंकि राज्य में विधान सभा चुनाव होने वाले हैं और जैसे ही चुनाव की घोषणा हो जायेगी तब मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट लागू हो जायेगा. ऐसे में सरका कोई रिस्क नहीं लेना चाहती.
चुनाव की घोषणा सितम्बर में किसी भी दिन हो सकती है.
हालांकि इन दो आईएएस अधिकारियों के अलावा 1978 बैच के आईएएस अधिकारी देवेंद्र सिंघाई भी मैदान में हैं लेकिन वह मुख्यमंत्री की पसंद नहीं हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि राज्य सरकार आरएसएस की पसंद को ही प्राथमिकता देगी. क्योंकि इंद्रनील शंकर दानी को संघी विचारधारा के करीब माना जाता है.