बिहार में मुहर्रम जुलूस के दौरान हादसा हो गया है। अररिया में हाई टेंशन तार की चपेट में आने से 13 लोग झुलस गए। इनमें कुछ की हालत गंभीर में बताई गई है, जिन्हें इलाज के लिए रेफर किया गया है। हादसा अररिया जिला के पलासी प्रखंड के पिपरा बिजवार गांव की है। बुधवार को कर्बला जाने के दौरान यह हादसा पलासी मनीर चौक के पास हुआ।
इस बीच विभिन्न दलों के नेताओं ने मोहर्रम पर अपना संदेश दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद, तेजस्वी यादव ने अपने संदेश में शांति, भाईचारे की अपील की है। राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, तेज प्रताप यादव, सांसद डॉ. मीसा भारती, राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता प्रो मनोज कुमार झा, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राज्यसभा सांसद संजय सिंह, राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक, भोला यादव, प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव एवं प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने मोहर्रम को आपसी मेल -मुहब्बत और सौहार्द के साथ मनाने की अपील की है। मोहर्रम की 10 वीं तारीख पर कर्बला के शहीदों और हजरत इमाम हुसैन की कुर्बानियों को याद करते हुए खेराजे अकीदत पेश करते हुए कहा कि सच और हक की लड़ाई के लिए मैदान ए कर्बला में जुल्म और जालिम के खिलाफ इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों की कुर्बानियों को हमेशा याद रखा जाएगा। और इससे हमें यह सीख मिलती है कि सच, हक बातों के साथ इंसानियत की बका के लिए बड़ी से बड़ी कुर्बानी के लिए तैयार रहना चाहिए, क्योंकि सच और सच्चाई पर कायम रहना ही इंसानियत और हक बातों पर चलने की सोच को मजबूत करता है।
———–
सहनी से मिलने पहुंचे दीपंकर, पप्पू और राजद की टीम
नेताओं ने राज्यवासियों से अपील की है कि हजरत इमाम हुसैन की कुर्बानियों को याद कर उनके संकल्प और आदर्श को अपनाएं और हक और सच बातों के लिए मजबूती से खड़े रहे।