मुख्यमंत्री के करीबी विजय चौधरी के रिश्तेदार घर IT का छापा
मुख्यमंत्री के करीबी विजय चौधरी के रिश्तेदार घर IT का छापा। विपक्षी दलों की बैठक से पहले पड़ा छापा। जानिए मंत्री ने क्या कहा।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी मंत्री विजय चौधरी के रिश्तेदार घर इनकम टैक्स का छापा पड़ा है। कल 23 जून को पटना में विपक्षी दलों की बैठक से ठीक पहले छापा पड़ा है। मंत्री विजय चौधरी विपक्षी दलों की बैठक की तैयारी में लगे हैं। छापे की खबर पर जब पत्रकारों ने उनसे सवाल किया, तो मंत्री ने कहा कि चूंकि मेरे रिश्तेदार हैं, इसलिए छापा मारा गया है।
मालूम हो कि इनकम टैक्स विभाग ने बैगूसराय के बड़े बिजनेसमैन तथा बिल्डर अजय सिंह उर्फ कारू सिंह के घर, दफ्तर पर छापा मारा। कारू सिंह जदयू के अध्यक्ष ललन सिंह के भी करीबी हैं। जदयू नेताओं ने कहा कि कल विपक्षी दलों की बैठक का महत्व कम करने के लिए यह सब किया जा रहा है। अगर कल 23 जून को भी किसी बड़े नेता के घर छापेमारी हो, तो आश्चर्य नहीं। इस बैठक की खबर पर दूसरी खबर को हावी करने के लिए भाजपा समर्थक कल सोशल मीडिया पर कई अभियान चलाएंगे। फर्जी यूट्यूबर और बिहार तथा तमिलनाडु के बीच तनाव पैदा करनेवाला मनीष कश्यप के समर्थन में सोशल मीडिया में गो बैक स्तालिन अभियान चलाने की सूचना है। कुछ शिक्षक नेताओं ने भी कल ही सोशल मीडिया में नीतीश सरकार के खिलाफ कैंपेन चलाने की घोषणा की है।
याद रहे तेजस्वी यादव ने पिछले दिनों कहा था कि उनके घर पर फिर छापेमारी की जा सकती है। यह भी चर्चा है कि बैठक के बाद कई नेताओं के घर छापेमारी होगी। यहां तक चर्चा है कि कुछ नेताओं को जेल भेजने की तैयारी हो रही है। भाजपा नेतृत्व पटना में विपक्षी दलों के नेताओं के यहां हो रही छापेमारी से परेशान है।
पटना में हलचल तेज, ममता ने लालू के पैर छुए, महबूबा भी पहुंचीं