मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुंगेर में स्थापित होने वाले वानिकी महाविद्यालय को हरसंभव मदद का भरोसा देते हुए आज कहा कि यह अनोखा महाविद्यालय इतना सुंदर होगा जिसे देश भर से लोग देखने आएंगे।

श्री कुमार ने यहां पोलो मैदान में आयोजित एक समारोह में 105 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले वानिकी महाविद्यालय एवं 80 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले अभियंत्रण महाविद्यालय के शिलापट्ट का रिमोट के जरिये अनावरण कर शिलान्यास एवं कार्यारम्भ करते हुए कहा कि मुंगेर की यह धरती ऐतिहासिक और पौराणिक है। उन्होंने कहा कि इस धरती पर योग का एक बड़ा संस्थान है। यह देश का सर्वश्रेष्ठ योग संस्थान है जहां देश के सभी हिस्सों के साथ ही दुनिया भर से लोग आते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुंगेर का वानिकी महाविद्यालय पूरे बिहार में अनोखा होगा। बिहार से जब झारखण्ड अलग हुआ तो वानिकी के लिए यहां कुछ भी नहीं था। मुंगेर की पृष्ठभूमि काफी सुंदर है। यहां का वानिकी महाविद्यालय इतना सुंदर होगा कि देश भर से लोग इसे देखने आएंगे। उन्होंने कहा कि वानिकी महाविद्यालय अद्भुत होगा, मुंगेर के योग संस्थान की तरह ही यह अपना भव्य स्वरूप लेगा।

श्री कुमार ने मुंगेर में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने के स्थानीय विधायक विजय कुमार विजय की मांग पर कहा कि वह भी चाहते हैं कि यहां मेडिकल कॉलेज स्थापित हो लेकिन इसके लिए जमीन की आवश्यकता पड़ेगी। मेडिकल कॉलेज के लिए सबसे पहले स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण 20 एकड़ जमीन की व्यवस्था सुनिश्चित करें तो इसके लिए निर्णय लिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुंगेर में इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए भी जमीन का प्रबंध करने में काफी समय लगा। किसी भी संस्थान की मांग करने से पहले उसके लिए जमीन की व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिये ताकि तय समय-सीमा के अनुरूप काम पूरा हो सके। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार भी चाहती हैं कि मुंगेर में और अधिक सुविधा हो और यह आगे बढ़े।
श्री कुमार ने कहा कि सात निश्चय योजना के तहत राज्य के हर जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलीटेक्निक संस्थान, पारा मेडिकल संस्थान, जी0एन0एम0 संस्थान और महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई0टी0आई0) जबकि हर सब डिवीजन में आई0टी0आई0 और ए0एन0एम0 संस्थान स्थापित किये जा रहे हैं। इसके अलावा जितने मेडिकल कॉलेज हैं, उनमें नर्सिंग कॉलेज खोलने के साथ ही नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किये जा रहे हैं।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464