मुंगेर जिला पुलिस ने अवैध हथियार निर्माताओं के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में असरगंज थाना क्षेत्र के विशुनपुर गंगा दियारा में दो मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन कर दो हथियार कारीगरों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला ने बताया कि असरगंज थाने की पुलिस ने विशुनपुर गंगा दियारा से दो अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने दो शस्त्र कारीगर विशुनपुर के मो. औरंगजेब आशा जोरारी के मो. रिजवान गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शस्त्र कारीगरों के विरुद्ध पुलिस पहले ही तारापुर और असरगंज थानों में शस्त्र-कानून के उल्लंघन के मामलों में प्राथमिकी दर्ज की है।
डॉ. मंगला ने बताया कि पुलिस ने निर्माण-स्थल से एक अर्द्ध-निर्मित देशी कट्टा, दो बेस मशीन, दो कारतूस, एक ड्रील मशीन, दो मोबाइल फोन, अन्य कलपुर्जे और औजार जब्त किए हैं। पुलिस ने इस मामले में असरगंज थाने में कांड संख्या- 127/2019 दर्ज कर आगे की काररवाई शुरू कर दी है।