प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काराकाट में कहा कि वे मुस्लिम आरक्षण खत्म कर देंगे। विपक्षी दल पिछड़े, दलितों का आरक्षण खत्म करना चाहते हैं। इस पर तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है। पूछा कि आप 13 साल तक गुजरात के मुख्यमंत्री थे। आपने वहां 25 मुस्लिम जातियों को आरक्षण क्यों दिया। मालूम हो कि बिहार में भी पसमांदा मुसलमानों को आरक्षण का लाभ मिलता है। सवाल यह भी है कि क्या भाजपा जीत गई, तो बिहार में पसमांदा मुसलमानों को मिलने वाली सुविधा खत्म कर दी जाएगी। ये सुविधा तो कर्पूरी ठाकुर के समय से पसमांदा मुसलमानों को मिल रही है। जदयू ने इस मामले में चुप्पी साध ली है।
पिछले दिनों दरभंगा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा था कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के कार्यकाल के दौरान मुसलमानों सहित पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण शुरू किया गया था। पिछड़े मुसलमानों का आरक्षण खत्म करने की बात क्या कर्पूरी ठाकुर का अपमान नहीं है।
————————–
प्रधानमंत्री ने विपक्ष को मुजरा करनेवाली जमात कहा, हंगामा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काराकाट में सभा को संबोधित करते हुए मुस्लिम रक्षण को खत्म करने के साथ ही विपक्षी दलों को मुजरा करने वाली जमात कहा। इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री अपनी हार देख रहे हैं। हार की बौखलाहट में वे भाषा की मर्यादा भी भूल गए हैं। इसी सभा में प्रधानमंत्री मोदी ने तेजस्वी यादव का नाम लिये बिना जेल जाने को तैयार रहने को कहा। कहा कि चुनाव खत्म होते ही जेल जाने के लिए तैयार रहें। इस पर तेजस्वी यादव कई बार कह चुके हैं कि वे जेल जाने से डरते नहीं। जब लालू प्रसाद नहीं डरे, तो उनका बेटा कैसे डरेगा। इस बीच कई दलों ने प्रधानमंत्री मोदी के मुजरा वाले बयान का विरोध किया है। कांग्रेस की महिला नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश की महिलाओं का अपमान किया है। उन्हें महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए।